HRTC की दिल्ली बस सेवाएं बहाल, NH-44 पर बसें चलाने की अनुमति, जानें रूट

एप्पल न्यूज, शिमला
संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा दिल्ली में प्रवेश के आवाहन के मद्देनजर दिल्ली पुलिस द्वारा दिल्ली में दिनांक 13.02.2024 सांय को आने जाने की सभी सीमाएं सील कर दी गई थी, जिस कारण कोई भी सार्वजनिक बस सेवा को दिनांक 13.02.2024 को दिल्ली में प्रवेश करने की इजाजत नहीं दी जा रही थी।

हिमाचल पथ परिवहन निगम, प्रबन्ध निदेशक रोहन चन्द ठाकुर ने कहा कि यात्रियों को रास्ते में जाम एवम् दिल्ली की सीमाएं सील होने के कारण होने वाली असुविधा के कारण हिमाचल पथ परिवहन निगम द्वारा दिनांक 13.02.2024 को दिल्ली जाने वाली सभी बस सेवाओं को दिल्ली में ही प्रतिबंधित कर दिया गया था।
दिल्ली पुलिस से प्राप्त परामर्श पर ही हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस सेवाएं दिनांक 14.02.2024 से पुनः सुचारू रूप से राष्ट्रीय राजमार्ग 44 बस अड्डा दिल्ली, मजनू का टिला, सिग्नेचर ब्रिज, खजूरी चौक, लोनी, खेखड़ा, एक्सप्रैस व, राई से चलाने का निर्णय लिया गया है।

अम्बाला, चण्डीगढ़ हाईवे बंद होने की सूरत में परिवहन निगम की बसें वाया साहा, शाहबाद या फिर साहा, लाडवा, पिपली, करनाल से आवाजाही करेंगी।
यात्रियों को परामर्श दिया जाता है कि वे किसी भी संदर्भ में नजदीकी बस अड्डे से सूचना प्राप्त करें अथवा हिमाचल पथ परिवहन निगम के शिमला कन्ट्रोल रूम नम्बर 0177 2658765, दिल्ली 011 23868694एवम् चण्डीगढ़ 94633 78026पर सम्पर्क करें।

Share from A4appleNews:

Next Post

भाजपा हर रोज सुबह 10 बजे बनाएगी सरकार को घेरने के लिए रणनीति, रोज नए रूप में होगा घेराव -रणधीर

Thu Feb 15 , 2024
एप्पल न्यूज, शिमला शिमला, भाजपा के विधायक रणधीर शर्मा ने बताया कि भाजपा विधायक दल की बैठक नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में नेताप्रतिपक्ष कक्ष विधानसभा परिसर में संपन्न हुई। उन्होंने बताया कि विधायक डालने तय किया कि किस प्रकार से राज्यपाल महोदय के अभिभाषण पर भाजपा के विधायक […]

You May Like

Breaking News