वकील के साथ बदसलूकी करने का लगाया आरोप
एप्पल न्यूज़, अनवर हुसैन नालागढ़
नालागढ़ बार एसोसिएशन नालागढ़ ने कोर्ट परिसर के खिलाफ एसडीएम नालागढ़ महेंद्र पाल गुर्जर के खिलाफ नारे बाजी की अधिवक्ता साहिल ने कहा की मैंने किसी व्यक्ति का मैरिज सर्टिफिकेट के डॉक्यूमेंट तैयार किए।
जब वह व्यक्ति एसडीएम के पास मैरिज सर्टिफिकेट लेने गया तो एसडीएम ने शूलिनी मेले की पर्ची काटने को कहा और जिस वकील ने मैरिज सर्टिफिकेट बनाए उनको बुलाए ऐसा बोला।
उसके बाद उक्त वकील से एसडीएम ने अपशब्द इस्तेमाल किए गए और जबरदस्ती शूलिनी मेले की पर्चियां काटने को बोला।
बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान सेवा सिंह ने बताया की एसडीएम को कोई अथॉरिटी नही है की वह वकीलों की पेमेंट के बारे में बोले और एक आईएएस ऑफिसर को इस बात का पता होना चाहिए की वकीलों से किस तरह पेश आना चाहिए।
उन्होंने कहा की शूलिनी मेला सोलन लग रहा है तो जबरदस्ती नालागढ़ से पर्चियां क्यों कटवाई जा रही है और वकीलों के साथ की गई बतमीजी बिलकुल बर्दास्त नही की जाएगी।
उन्होंने बार एसोसिएशन में एसडीएम के खिलाफ रेजोल्यूशन पास किया है और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
आपको बता दे सभी वकीलों ने कोर्ट परिसर से एसडीएम ऑफिस तक एसडीएम नालागढ़ के खिलाफ नारे लगाते हुए कार्यवाहक एसडीएम व
तहसीलदार निशा आजाद से मिले और कहा की एसडीएम बार एसोसिएशन में आकर माफी मांगे अन्यथा वे मजबूरन आगे कार्रवाई करेंगे।