IMG_20220716_192620
IMG_20220716_192620
previous arrow
next arrow

ITI पास हैं तो 20,100 की नौकरी पाने का मौका, सुजुकी में 200 पदों के लिए कुल्लू में 21 को साक्षात्कार

एप्पल न्यूज़, कुल्लू

जिला रोजगार अधिकारी मनोरमा देवी ने जानकारी देते हुये बताया कि एम/एस एचआरवीएस इन्डिया प्रा.लि. आईटीआई ऑपरेटरस के 200 पदों  पर सहयोगी  सुज़ुकी  मोटर्ज़ गुजरात प्रा .लि. के  लिये  भर्ती  करने जा रही है ।  

इन पदों  के आवेदन हेतु आवेदकोंं की आयू 18 वर्ष से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिये तथा किसी भी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से फीटर, डीजल मैकेनिक, मोटरमैकेनिक ,टर्नर ,मशीनिस्ट ,बैल्डर ,इलैक्ट्रिशियन ,ऑटोमोबाईल ,ट्रैक्टर मैकेनिक व पेन्टर मे डिप्लोमा होना अनिवार्य है।

कम्पनी द्वारा  चयनित अभ्यर्थियों को 20100 रूपये प्रतिमाह मानदेय दिया जायेगा। इसके साथ रियायती दरों पर रहना खाना व वर्दी भी उपलब्ध करवाये जायेंगे। 

इन पदों  हेतु 21, जुलाई को सुबह 10:00 बजे से  औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शमशी मे साक्षातकार लिया जायेगा।

कार्य का  स्थान गुजरात राज्य मे ही होगा।  अधिक जानकारी के लिये रोजगार कार्यालय के दूरभाष नम्बर 01902-222522 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Share from A4appleNews:

Next Post

विश्वविद्याय मेें स्थापित किया जाएगा उद्यमिता केंद्र राज्यपाल ने डैक के हिमाचल चैप्टर का किया शुभारम्भ

Wed Jul 20 , 2022
एप्पल न्यूज़, शिमला राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने आश्वासन दिया कि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में डॉ भीमराव अम्बेडकर के नाम से उद्यमिता केंद्र स्थापित किया जाएगा ताकि युवाओं में उद्यमिता का विकास हो।राज्यपाल आज हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला में डॉ अम्बेडकर चैंबर ऑफ कामर्स (डैक) के हि.प्र. राज्य चैप्टर के […]

You May Like

Breaking News