IMG_20241205_075052
WEBISTE 6TH DEC 2024
previous arrow
next arrow

1500 MW- नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पावर स्टेशन में स्वतन्त्रता-दिवस समारोह का आयोजन

एप्पल न्यूज़, झाकड़ी

1500 मेगावाट नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पावर स्टेशन में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 15 अगस्त (स्वतंत्रता-दिवस) समारोह का आयोजन स्थानीय खेल मैदान में धूमधाम से मनाया गया ।

स्वतन्त्रता-दिवस समारोह के मुख्य-अतिथि परियोजना प्रमुख/कार्यपालक निदेशक रवि चन्द्र नेगी द्वारा कार्यक्रम का शुभारम्भ राष्ट्रीय ध्वज फहराने एवं राष्ट्रगान के साथ संपन्न हुआ।

समारोह में केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, हिमपेस्कों के जवानों एवं दिल्ली पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा खूबसूरत मार्चपास्ट प्रस्तुत कर तिरंगे को सलामी दी ।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि महोदय द्वारा अपने संबोधन में सर्वप्रथम स्वतंत्रता-संग्राम में शहीद हुए तमाम स्वतंत्रता-सेनानियों को शत-शत नमन कर उनके बलिदान को याद किया और साथ ही कहा कि आज हमारा देश हर क्षेत्र में निरन्तर आत्मनिर्भरता की ओर तेजी से अग्रसर हो रहा है ।

उन्होंने कहा कि सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को देश के विकास में व्यक्तिगत योगदान देने की आवश्यकता है । उन्होंने विशेषतः निगम के विजन और मिशन को पूरा करने के लिए हाल में ही नियुक्त युवा कर्मचारियों से नयी सोच के साथ आगे आने का आह्नवान भी किया ।

इस अवसर पर उन्होंने निगम के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक नंद लाल के असीमित सोच एवं कुशल नेतृत्व को परिलक्षित करते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन एवं निरन्तर निगम को प्रगति के पथ पर ले जाने के अथक प्रयास के कारण ही आज निगम की छवि देश में ही नहीं अपितु नेपाल, भूटान, में भी इतिहास के पन्नों पर अपनी कार्यकुशलता दर्ज कर रही है, इसी के बदौलत एसजेवीएन आज लगभग 42000 मेगावाट पोर्टफोलियों की कम्पनी बन चुकी है ।

उन्होंने अध्यक्ष द्वारा निर्धारित हमारी नयी सांझी दूर-दृष्टि वर्ष 2023 में 5000 मे0वा0, वर्ष 2030 में 25000 मे0वा0 एवं 2040 में 50000मे0वा0 को पूर्ण करने के दृढ़ संकल्प को भी दोहराया ।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि महोदय ने इस स्टेशन द्वारा नित नए कीर्तिमानों की व्याख्या की । उन्होंने बताया कि वर्ष 2021-22 में 7200 मि0यू0 का सर्वाधिक विद्युत उत्पादन किया गया । जुलाई, 2022 में 39.524 मि0यू0 का सर्वाधिक दैनिक विद्युत उत्पादन कर अपने ही पुराने रिकोर्ड को ध्वस्त किया ।

यह कीर्तिमान सभी के सहयोग के बिना सम्भव नहीं हुआ, उन्होंने सभी विभागाध्यक्ष उनकी टीम के योगदान की सराहना की। उन्होंने सभी कर्मचारियों एवं उनके परिवारजनों स्थानीय-निवासियों, प्रशासन, स्कूल प्रबंधन का पारस्परिक सहयोग के लिए हार्दिक धन्यवाद भी किया ।

इसके अतिरिक्त उन्होने परियोजना की सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ इकाई झाकड़ी और परियोजना की आवासीय कॉलोनी में तैनात हिम्पेस्को सुरक्षा बलों का अपने कार्य का मुस्तैदी से निर्वहन करने के लिए सराहना की और धन्यवाद व्यक्त किया ।

स्वतन्त्रता दिवस के इस शुभ व पावन अवसर पर सभी स्थानीय निवासियों, कर्मचारियों, सुरक्षा बलों के जवानों और बच्चों को मिष्ठान भी वितरित किया गया।

इस कार्यक्रम में मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन), प्रवीन सिंह नेगी, उनकी धर्मपत्नी एवं महिला क्लब की अध्यक्षा मिना नेगी, सभी विभागाध्यक्ष, दीपक ठाकुर, डिप्टी कमांडेंट ( सीआईएसएफ) ने अपनी गरमामयी उपस्थिति से आयोजन को भव्य बना दिया l

तत्पश्चात इसी कड़ी में एनजेएचपीएस झाकड़ी के प्रेक्षागृह में आंतर विभागीय समूह गीत प्रतियोगिता-कार्यक्रम का आयोजन किया गया । वन्देमातरम की केन्द्रीय थीम पर आधारित इस आंतर समूह गीत प्रतियोगिता में एनजेएचपीएस के विभिन्न विभागों की टीमों ने भाग लिय।

कार्यक्रम का शुभारंभ परियोजना प्रमुख रवि चन्द्र नेगी, एनजेएचपीएस कल्चरल काउंसिल के अध्यक्ष, मुख्य महा प्रबन्धक ( मानव संसाधन) प्रवीन सिंह नेगी, महिला क्लब की अध्यक्षा मिना नेगी , जे देवनाथ, महाप्रबन्धक ( वित्त एवं लेखा) ने दीप प्रज्वलित कर किया।

इस प्रतियोगिता के विभिन्न अंतरालों के दौरान ऑफिसर महिला क्लब के सदस्यों एवं स्टाफ महिला क्लब के सदस्यों द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियां भी प्रस्तुत की गईं। देशभक्ति से परिपूर्ण जज्बे को सलाम करते हुए सभी टीमों ने देशभक्ति के माहौल से उपस्थित सभा को मंत्रमुग्ध किया ।

इस आंतर विभागीय समूह लोक गीत, एकल गीत, एकांकी प्रतियोगिता में अधिकारियो एवं कर्मचारियों ने बड़े ही जोश से प्रतिभागिता की।

कार्यक्रम के अंत में स्वतन्त्रता दिवस समारोह एवं आंतर विभागीय समूह गीत प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों/लटीमों/सुरक्षाबलों की हौंसला अफजाई के लिए उपहार स्वरूप परितोषिक का वितरण किया।

Share from A4appleNews:

Next Post

लूहरी परियोजना स्थल बिथल में स्वतन्त्रता दिवस पर सुनील चौधरी ने किया ध्वजारोहण

Tue Aug 16 , 2022
एप्पल न्यूज़, रामपुर बुशहर एसजेवीएन की लूहरी जलविद्युत परियोजना में स्वतन्त्रता दिवस परियोजना के बिथल स्थित कार्यालय परिसर में हर्षोल्लास से मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि परियोजना प्रमुख सुनील चौधरी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। समारोह में परियोजना के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। चौधरी ने स्वतन्त्रता दिवस की बधाई […]

You May Like