IMG_20220716_192620
IMG_20220716_192620
previous arrow
next arrow

MP डॉ सिकन्दर ने 13.31 लाख से श्री राम मंदिर शिमला में सांसद निधि से दिया सोलर प्लांट- संजय सूद

एप्पल न्यूज़, शिमला

भाजपा के प्रदेश कोषाध्यक्ष एवं अध्यक्ष सूद सभा संजय सूद ने कहा कि सूद सभा शिमला द्वारा राम मंदिर में आयोजित जन्माष्टमी कार्यक्रम में भाजपा के राज्यसभा सांसद एवं हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ. सिकंदर कुमार ने हिस्सा लिया।


डॉ सिकंदर कुमार के राम मंदिर पहुंचने पर सभा के सभी सदस्यों ने उनका स्वागत और सम्मान किया।
सदस्यों ने राज्यसभा सांसद को सभा के कामकाज और समाज में संस्था के योगदान से भी अवगत कराया।
सभा ने राम मंदिर में सोलर प्लांट लगाने की भी मांग की जो लंबे समय से लंबित थी।
सौर संयंत्र की कुल लागत 1331190 रुपये होने का अनुमान है और डॉ सिकंदर कुमार ने इसे एमपीलैड फंड से प्रदान किया।
सूद सभा ने राज्यसभा सांसद को सभा के प्रति उनकी उदारता के लिए धन्यवाद दिया।
संजय ने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी राजनीतिक शख्सियत ने सूद सभा को इतनी बड़ी रकम दी है।
इस अवसर पर वीरेंद्र सूद, रमेश चौजर, जगमोहन देव सूद, सुमन सूद, सूफल सूद, प्रफुल कुठियाला, अश्विनी कुठियाला, पुनीत सूद, गोपाल डोगर, संजीव कुठियाला, लता कौशल और निर्मला चंदेल भी उपस्थित रहे।

Share from A4appleNews:

Next Post

मुक्कदमों और गिरफ्तारियों से नहीं डरते किसान, भाजपा सरकार कर रही दमन, अब हक़ मांगकर नहीं छीनकर लेंगे- अनिन्दर नौटी

Fri Aug 19 , 2022
एप्पल न्यूज़, शिमला आम आदमी पार्टी किसानों बागवानो के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी हैं। इसी कड़ी में पिछले कल शिमला के मॉल रोड़ पर बागवानो ने प्रदर्शन किया ओर गिरफ्तारियां दी। यह बात शिमला में आम आदमी पार्टी किसान विंग के अध्यक्ष अनिन्दर सिंह नौटी ने कही। अनिन्दर […]

You May Like