वन विभाग मिनिस्टीरियल स्टाफ कर्मचारी एसोसिएसन के सुझाव पर समस्त कर्मचारियों के लिए बनी पॉलिसी, सर्विस के दौरान मृत्यु होने पर आश्रितों को तुरन्त नौकरी- प्रकाश बादल

एप्पल न्यूज़, शिमला

वन विभाग में सेवाओं के दौरान अपनी जान गवाने वाले कर्मचारियों के परिजनों को विशेष तौर पर विभाग में नौकरी देने और करुणामुलक नीति में बदलाव करने पर हिमाचल प्रदेश वन विभाग का मिनिस्टीरियल स्टाफ कर्मचारी संघ ने स्वागत किया है।

संघ ने बीते दिनों दिए गए वन सेवाओं में उत्कृष्ट अवार्ड को लेकर सवाल उठाए थे और मांग की थी कि वनों को बचाते जान गवाने वाले कर्मचारीयों के परिवार को नौकरी दी जाएं जिस पर सरकार ने वनों की आग बुझाते समय दो कर्मचारियों के परिवार को नौकरी दी है।

प्रदेश वन विभाग के मिनिस्ट्रियल स्टाफ कर्मचारी संघ के अध्यक्ष प्रकाश बादल ने शिमला में बताया कि सरकार ने उनकी मांगों को माना है जिसका वे आभार व्यक्त करते हैं।

आनौकरी के दौरान मृत्यु होने पर कर्मचारी के परिजनों को करुणामुल आधार पर नौकरी के लिए लंबा इतजार नहीं करना पड़ेगा। सरकार ने आर एंड पी रूल में संशोधन कर तुरंत नौकरी देने का स्पेशल प्रावधान किया है।

Share from A4appleNews:

Next Post

कांग्रेस खो चुकी अपना वजूद ..न उनके पास नेता न नीति और न नियत - बालनाहटा

Sat Aug 27 , 2022
एप्पल न्यूज़, शिमला भाजपा के वरिष्ठ नेता और चेयरमैन खुशीराम बालनाहटा ने कहा कांग्रेस का वजूद पूरे देश में मिट रहा है। देश की सबसे पुरानी पार्टी मानी जाने वाली कांग्रेस में आज ना अच्छे नेता हैं, ना नीति है और ना ही नीयत। परिवारवाद और भ्रष्टाचार की वजह से […]

You May Like

Breaking News