एप्पल न्यूज़, संजीव कुमार गोहर मंडी
गत 19 अगस्त को हुए भूस्खलन में उपमंडल गोहर के काशन गांव में एक ही परिवार से मारे गए 8 लोगों के परिवार व अन्य नुक्सान की समीक्षा करने के लिए आज केंद्र से एक आपदा प्रबंधन टीम उपमंडल गोहर के काशन गांव में पहुंची।
केंद्रीय टीम के साथ ए डी एम मंडी अश्विनी कुमार एस डी एम गोहर रमन शर्मा, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण मंडल कार्यालय गोहर चमन लाल ठाकुर सहायक अभियंता जल शक्ति विभाग नूर अहमद अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग मंडल गोहर चंद्रमणि शर्मा तहसीलदार गोहर कृष्ण ठाकुर खंड विकास अधिकारी गोहर बशीर खान वन मंडलाधिकारी नाचन तीर्थराज धीमान पुलिस बल की टीम काशन गांव गई ।
केंद्रीय आपदा प्रबंधन टीम ने प्रभावित परिवार के लोगों व स्थानीय लोगों से मुलाकात की और वहां हुए नुक्सान का मौजूदा हालात की समीक्षा की।
केंद्रीय टीम ने बताया कि क्षेत्र में हुए नुक्सान का आंकलन कर विस्तृत रिपोर्ट केंद्र सरकार को सौंप दी जाएगी। केंद्र सरकार की तरफ से प्रभावितों को हर संभव मदद उपलब्ध करवाई जाएगी।