एप्पल न्यूज़, शिमला
राजधानी शिमला में संजौली के चलौंठी में एक पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे लुढ़क गई। पिकअप ने अन्य गाड़ी को भी टक्कर मार कर क्षतिग्रस्त कर दिया।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पिकअप नंबर T0722 HP3781F चलौंठी संजौली के पास सड़क से नीचे लुढ़क गई।
इसमें सवार ड्राइवर रूही निवासी डुमैहर तहसील अर्की जिला सोलन उम्र 26 साल को चोटे आई हैं.
इतना ही नहीं पिकअप ने एक ओमनी वैन नंबर HP52B- 2862 को भी चपेट में ले लिया। पुलिस ने IPC की धारा 279, 337 के तहत चालक के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज किया है।
फिलहाल अभी तक दुर्घटना के कारणों का पता नहीं लग पाया है। ड्राइवर को प्राथमिक उपचार के लिए आईजीएमसी ले जाया गया है जहां पर उसकी हालत स्थिर बनी हुई है।