शर्मसार करने वाला शिक्षक- आनी के एक स्कूल शिक्षक पर दो छात्राओं से अश्लील हरकतें करने पर मामला दर्ज, अध्यापक फ़रार

एप्पल न्यूज़, सीआर शर्मा आनी

आनी उपमंडल में एक स्कूल के शिक्षक पर दो नाबालिग छात्राओं के साथ अश्लील हरकतें करने को लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है।

जबकि आरोपित अध्यापक पुलिस गिरफ्त से बाहर है। वहीं पुलिस आरोपित अध्यापक की तलाश में जुटी है।

 उपमंडल आनी के एक प्राथमिक पाठशाला के शिक्षक पर पांचवी कक्षा की छात्राओं को अश्लील वीडियो दिखाने का आरोप है जिस पर आनी थाना पुलिस ने अध्यापक के खिलाफ पोक्सो एक्ट और एट्रोसिटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। 

जबकि अध्यापक घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गया है और पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार स्कूल के अध्यापक ने पांचवी कक्षा में पढ़ने वाली 10 वर्षीय दो छात्राओं को अध्यापक ने अपने मोबाइल फोन से अश्लील वीडियो दिखाया जिसके चलते छात्राओं ने इस सारी घटना को अपने परिजनों को बताया और उसके बाद परिजनों ने इसकी शिकायत सदर थाना आनी में दी है।

लिहाज़ा, परिजनों की शिकायत पर अध्यापक के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

उधर डीएसपी आनी रविंद्र सिंह नेगी उनका कहना है कि पुलिस ने इस घटना में पोक्सो एक्ट और एट्रोसिटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है अध्यापक घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गया है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा।

Share from A4appleNews:

Next Post

किशाऊ बांध परियोजना की बैठक में CM ने रखा हिमाचल का पक्ष, इनपुट पॉवर कॉस्ट को 2.30 रुपये प्रति KW ऑवर रखने का आग्रह

Wed Sep 21 , 2022
एप्पल न्यूज़, शिमला मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश की सीमा पर यमुना की एक सहायक नदी टोंस नदी पर प्रस्तावित राष्ट्रीय महत्व की किशाऊ बांध परियोजना के क्रियान्वयन के संबंध में दिल्ली में एक बैठक में वर्चुअल माध्यम से भाग लिया। केंद्रीय जल संसाधन, नदी विकास […]

You May Like

Breaking News