एप्पल न्यूज़, शिमला
शिमला जिला में चौपाल के सरैन में प्रतिबनाध के बावजूद 4 बागवानों ने अपने बगीचे में अफीम की खेती कर रखी थी।
पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई और मौके पर अवैध रूप से उगाई गई अफीम के 716 पौधे बरामद कर लिए गए।
तीनों बागवानों के ख़िलाफ़ चौपाल थाना में मामला दर्ज कर लिया है।
Case FIR No. 62/2022 U/S 20-61-85 ND&PS Act के तहत दर्ज किया गया है।
पुलिस मामले में अग्नि कार्रवाई अमल में ला रही है। पुलिस ने इस तरह अवैध रूप से उगाई ज रही अफीम की सूचना तुरन्त नजदीकी थाने में देने की अपील की है।
