एप्पल न्यूज़, शिमला
भारतीय जनता पार्टी की एक विशेष बैठक भाजपा मुख्यालय दीपकमल में प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस बैठक में प्रदेश महामंत्री त्रिलोक जम्वाल भी उपस्थित रहे। इनके अतिरिक्त जिला अध्यक्ष शिमला, तीनों मण्डलों के पदाधिकारी एवं मेयर सत्या कौण्डल, डिप्टी मेयर शेलेन्द्र चैहान सहित सभी पार्षदगण उपस्थित रहे।
प्रदेश महामंत्री त्रिलोक जम्वाल ने बताया कि यह बैठक 25 जनवरी को हिमाचल के पूर्ण राज्यत्व स्वर्ण जयंती समारोह की तैयारियों के दृष्टिगत बुलाई गई थी। उन्होनें कहा कि 25 जनवरी को इस स्वर्ण जयंती समारोह में देश के गृह मंत्री एवं भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, महामहिम राज्यपाल भंडारू दŸाात्रेय, प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना, सह प्रभारी संजय टंडन सहित पूर्व मुख्यमंत्री, सभी सांसद, सभी मंत्री, पूर्व मंत्री, विधायक, पूर्व विधायक उपस्थित रहेंगे।
उन्होनें बताया कि भारतीय जनता पार्टी इस कार्यक्रम को भव्य रूप से मनाने के लिए पूरी तरह जुट चुकी है। हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला के नगर निगम एवं मण्डलों से 2500 कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में भाग लेंगे। शिमला संसदीय क्षेत्र के अन्य सभी मण्डलों से 250-250 कार्यकर्ता तथा हिमाचल प्रदेश के शेष मण्डलों से 40-40 कार्यकर्ता भाग लेंगे।
त्रिलोक जम्वाल ने बताया कि सभी मोर्चा इस कार्यक्रम में पूरी ताकत के साथ जुट चुके हैं। युवा मोर्चा विशेषरूप से साज-सज्जा का कार्य देखेगा। उन्होनें बताया कि हिमाचल प्रदेश के प्रत्येक मंडल में एक-एक एलईडी लगाई जाएगी जहां पर मण्डल अध्यक्ष एवं उस मण्डल के सभी कार्यकर्तागण वर्चुअल माध्यम से देखेंगे।
उन्होनें कहा कि कार्यक्रम के उपरांत होटल पीटरहाॅफ में प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना एवं सह प्रभारी संजय टंडन द्वारा ली जाएगी। यह बैठक प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप की अध्यक्षता में होगी। बैठक में पार्टी की आगामी कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की जाएगी।