एप्पल न्यूज़, शिमला
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने यहां वर्चुअल माध्यम से जिला के समस्त निर्वाचन अधिकारियों से सीधा संवाद स्थापित किया।
उन्होंने जिला के निर्वाचन अधिकारियों से मतदान एवं मतगणना तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने पोस्टल बैलट 80 साल से अधिक आयु के लोगों को घर में मतदान की सुविधा उपलब्ध करवाना सर्विस वोटर ईवीएम strongroom का निरीक्षण तथा मतदान कर्मियों को मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने पर विचार विमर्श किया।
उपायुक्त ने उड़न दस्तों को विशेषकर सीमावर्ती क्षेत्रों में अपना कार्य निष्ठा से करने का आह्वान किया ताकि विधानसभा चुनावों में धनबल एवं बाहुबल का प्रयोग ना हो और विपक्ष एवं पारदर्शी ढंग से चुनाव संपन्न हो।
आदित्य नेगी ने निर्वाचन अधिकारियों को आदेश दिए कि वे सूचना प्रौद्योगिकी के युग में C Vigil App और सुविधा एप का व्यापक प्रचार करें ताकि शिकायतों का त्वरित निपटारा संभव हो सके।
उपायुक्त ने मतदाता शिक्षा एवं मतदाता सहभागिता गतिविधियों को बल देने का आह्वान किया ताकि विधानसभा चुनावों में मतदाता प्रतिशतता मैं बढ़ोतरी दर्ज हो सके।
उन्होंने निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे लोक निर्माण विभाग की मशीनरी एवं लेबर संवेदनशील स्थानों पर तैनात रखें ताकि पोलिंग पार्टियों को मतदान के वक्त कोई दिक्कत ना आए।
अतिरिक्त उपायुक्त शिवम प्रताप सिंह ने बैठक का संचालन किया और चुनावी प्रक्रिया पर जानकारी प्रदान की।
इस अवसर पर सहायक आयुक्त डॉक्टर पूनम उप मंडल अधिकारी शहरी भानु गुप्ता उप मंडल अधिकारी शिमला ग्रामीण निशांत कुमार तहसीलदार निर्वाचन राजेंद्र शर्मा एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।