IMG_20220716_192620
IMG_20220716_192620
previous arrow
next arrow

कुल्लू में राज्य स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन, DTO सुनैना शर्मा ने कहा- कुल्लू अपनी समृद्ध संस्कृति के लिए देशभर में विख्यात

एप्पल न्यूज़, कुल्लू

युवा सेवाएं एवं खेल विभाग द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय युवा उत्सव की अध्यक्षता करते हुए जिला पर्यटन अधिकारी सुनैना शर्मा ने कहा कि कुल्लू जिला अपनी समृद्ध संस्कृति के लिए देशभर में जाना जाता है।

उन्होंने युवाओं से अपने समृद्ध संस्कृति को संरक्षित करने के लिए आगे आने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जिले की पहचान हमारी समृद्ध संस्कृति के कारण ही है इसे हमें भावी पीढ़ी के लिए सुरक्षित करना है।

उन्होंने जिला युवा सेवाएं एवं खेल विभाग के  अधिकारी कविता को सफल आयोजन के लिए  बधाई दी तथा कहा कि ऐसे आयोजनो से युवाओं अपनी छुपी प्रतिभा को  प्रस्तुत करने के लिए एक मंच उपलब्ध होता है।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में ज़िला लोकसंपर्क अधिकारी नरेन्दर शर्मा उपस्थित रहे।

जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी कविता ठाकुर ने मुख्यातिथि एवं विशिष्ट अतिथि का स्वागत किया।

निर्णायक मंडल की भूमिका में डॉ सूरत ठाकुर, डॉ पूजा शर्मा, डॉ ठाकुर सेन, पंडित विद्यासागर रहे।

दो दिवसीय य जिला स्तरीय युवा उत्सव में नगर खंड ने लोक नृत्य में प्रथम स्थान,  सेवा संघर्ष कर्थानाग क्लब बंजार ने द्वितीय,लोक गायन मे सूत्रधार कला संगम कुल्लू ने प्रथम, वीर नाथ युवा मंडल फोजल ने  द्वीतीय स्थान , पारंपरिक वाद्य वादन में प्रथम स्थान 

सेवा संघर्ष कर्थानाग क्लब बंजार  ने  द्वितीय स्थान युवा मंडल वाशिंग ने  हासिल किया। कत्थक में प्रथम रोहन ठाकुर रहे।

सितार वादन में प्रथम स्थान अभिषेक द्वितीय स्थान मृगाक्षी ने, हारमोनियम वादन में प्रथम संजय कुमार व क्षितिज द्वितीय स्थान पर रहे।

तबलावादन में लोकिशा प्रथम व अरक्षित द्वीतीय स्थान पर रहे। बांसुरी वादन में उदय प्रथम रहे।

शास्त्रीय गायन में अपराजिता प्रथम संजय कुमार द्वीतीय स्थान पर रहे।

Share from A4appleNews:

Next Post

A4 Apple- अब बिना किसी झंझट के एक ही मशीन में सेब के कलर और साईज की ग्रेडिंग कर सकेंगे बागबान

Sun Dec 18 , 2022
आनी में बागबानों को दिया हाईटेक कलर ग्रेडिंग मशीन का डेमो एप्पल न्यूज़, सीआर शर्मा आनी आनी क्षेत्र के बागबान अब ज्यादा किसी झंझट के अपनी सेब फसल को एक ही मशीन में कलर व साईज की ग्रेडिंग कर सकेंगे। गुजरात की कम्पनी ने बागबानों की सुविधा के लिए एक […]

You May Like

Breaking News