IMG_20220716_192620
IMG_20220716_192620
previous arrow
next arrow

हिमाचल सरकार ने वार्षिक बजट 2023-24 के लिए जनता से आमंत्रित किए सुझाव

एप्पल न्यूज़, शिमला

राज्य सरकार ने वर्ष 2023-24 के लिए राज्य बजट तैयार करने की प्रक्रिया आरम्भ कर दी है। बजट को और अधिक लोक केन्द्रित बनाने के उद्देश्य से बजट में समाज के विभिन्न हितधारकों की सहभागिता तथा विचारों का समावेश आवश्यक है।

सरकार ने आम-जनमानस, उद्योगों, व्यापारिक तथा कृषक संगठनों से बजट के लिए सुझाव आमंत्रित किए हैं।


राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि सुझाव 15 फरवरी, 2023 तक ई-मेल के माध्यम से  budgetidea.hp@gmail.com अथवा सचिव (वित्त) के कार्यालय को पत्र के माध्यम से भेजे जा सकते हैं। इसके अतिरिक्त वित्त विभाग के वैब-पोर्टल पर भी सुझाव भेजे जा सकते हैं।
उन्होंने कहा कि बजट के लिए सुझाव राजस्व प्राप्ति में वृद्धि, व्यय नियंत्रण तथा अन्य सम्बद्ध मामलों पर दिए जा सकते है। इससे बजट निर्माण में पारदर्शिता, खुलापन, प्रतिक्रियात्मक तथा सहभागी दृष्टिकोण को बढ़ावा मिलेगा।

Share from A4appleNews:

Next Post

शिक्षक ने 78 वर्षीय बुजुर्ग महिला पर किया दराट से हमला, घायल महिला ने कोटखाई में दर्ज करवाई FIR

Sun Jan 29 , 2023
एप्पल न्यूज़, शिमलाग्राम ड़ाडवी में ग्राम बढ़ेच तहसील कोटखाई के एक शिक्षक सुरेंद्र कुमार ने 78 वर्षीय बुजुर्ग महिला शारदा चौहान पर धारदार हथियार (दराट), से हमला कर दिया। इसके परिणाम स्वरूप बुजुर्ग महिला घायल हो गईं। महिला के हाथ में गम्भीर घाव हुआ हैं, जिसकी पुष्टि चिकित्सा-अधिकारी पी० एच० […]

You May Like