एप्पल न्यूज़, ऊना
ऊना में अंब के बणे दी हट्टी के पास बुधवार आधी रात को दर्दनाक हादसा पेश आया है। रात साढ़े 12 बजे आगजनी की घटना होने से यहां पर झुग्गी झोपड़ी में सो रहे 4 बच्चे ज़िंदा जल गए। यह सभी बच्चे बिहार के रहने वाले थे।
इस दुःखद हादसे से इलाका चीखों पुकार से गूंज उठा। नीतू, भोलू, शिवम और सोनू की उम्र 6 से 17 साल थी।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस दुःखद घटना पर शोक जाहिर किया है।
उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से कहा कि ऊना मे अंब के “बणे दी हट्टी” के पास आगजनी में प्रवासी मजदूरों के 6 से 17 साल के चार बच्चों की जिंदा जलकर मरने की खबर से दुःखी हूँ।
भगवान मृतकों की आत्मा को शांति प्रदान करें व परिजनों को इस दुख को सहने की शक्ति दे। ज़िला प्रशासन को पीड़ित परिवारों की हर संभव सहायता करने के आदेश दे दिए गए हैं।