शिमला में चोरों के हौंसले बुलंद, लोअर बाजार की दुकान से लाखों के मोबाइल ले उड़े चोर, पुलिस खंगाल रही है CCTV फुटेज

एप्पल न्यूज़, शिमला

राजधानी शिमला में चोरी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहें हैं। चारों के हौंसले बुलंद हैं। ताजा मामला एसपी ऑफिस से कुछ मीटर की दूरी पर स्थित लोअर बाजार का है जहां चारों ने मोबाइल की दुकान पर लाखों के मोबाइल पर हाथ साफ किया है। लोगों ने पुलिस पर रात को शहर में गश्त न करने के आरोप भी लगाए हैं।

मोबाइल रिपेयर दुकान चलाने वाले मानस गुप्ता ने बताया कि वह रात को साढ़े आठ बजे हर रोज की तरह दुकान बंद कर घर गए। जब सुबह दुकान पर आए तो देखा की शटर का ताला टूटा हुआ था।

उनकी दुकान से आई फोन चोर उड़ा ले गए। जिससे उन्हें 7 से आठ लाख रुपए का नुकसान हो गया। पुलिस ने मौके पर आकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस जल्द कार्यवाही कर मामले को सुलझाए।

वन्ही एएसपी शिमला रमेश शर्मा ने बताया कि सदर थाने में मोबाइल रिपेयर की दुकान में चोरी का मामला सामने आया है। पुलिस मौके पर जाकर जांच कर रही है। यह व्यक्ति पुराने मोबाइल रिपेयर व रिसेल करता है।

पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है। आसपास के सीसीटीवी खंगाले जाएंगे और जल्द चोरों को शिकंजे में लिया जाएगा।

वही रात के समय में पुलिस द्वारा गश्त न करने के आरोपों पर एएसपी ने कहा कि ऐसा नहीं है पुलिस रात के समय गश्त करती है लेकिन गश्त की बीट लंबी होती है।

पुलिस गश्त को सुदृढ़ करने की कोशिश करेगी। उन्होंने कहा कि सर्दियों के मौसम में चोरियों की घटना बढ़ जाती है इसलिए लोगों को मुस्तैद रहने की आवश्यकता है।

Share from A4appleNews:

Next Post

वित्तीय वर्ष 2023-24 की आबकारी नीति के प्रबंधन के लिए बैठक आयोजित

Thu Feb 9 , 2023
एप्पल न्यूज़, शिमला राज्य कर एवं आबकारी विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 की आबकारी नीति के प्रबंधन के लिए प्रधान सचिव, राज्य कर एवं आबकारी, भरत खेड़ा की अध्यक्षता में प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए आबकारी लाइसेंसियों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में भरत खेड़ा ने […]

You May Like

Breaking News