3 माह के लिए निःशुल्क होगा ऑनलाइन आधार अपडेशन

एप्पल न्यूज़, शिमला

प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) द्वारा आधार दस्तावेज को ऑनलाइन अद्यतन (अपडेट) करने संबंधी सेवा तीन माह के लिए निःशुल्क की गई है।
उन्होंने कहा कि विगत आठ से 10 वर्षों के अंतराल में जिन नागरिकों ने अपना आधार नवीनीकरण नहीं करवाया है, उन्हें अपनी पहचान एवं पते से संबंधित दस्तावेज व प्रमाण-पत्र अपलोड करने होंगे।

इसके लिए आधार सेवा केंद्र में 50 रुपये शुल्क देय है, मगर नागरिकों को राहत प्रदान करते हुए प्राधिकरण द्वारा ऑनलाइन आधार अपडेशन सेवा तीन माह तक निःशुल्क की गई है।

कोई भी नागरिक 15 मार्च से 14 जून, 2023 तक इस सेवा का लाभ उठाते हुए अपना ऑनलाइन आधार अपडेशन निःशुल्क करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि यह सुविधा वेबसाइट पर उपलब्ध है।

उन्होंने आग्रह किया कि इस निःशुल्क सुविधा का लाभ उठाने के लिए सभी नागरिक आगे आएं तथा अपने मोबाइल नंबर भी आधार में अपडेट करवाना अवश्य सुनिश्चित करें।

Share from A4appleNews:

Next Post

विशेष- विधानसभा में हिमाचल सरकार का वर्ष 2022-23 का 13,141 करोड़ का अनुपूरक बजट पारित, CM ने कल किया था पेश, पढ़े किस क्षेत्र में होगा कितना खर्च

Wed Mar 15 , 2023
एप्पल न्यूज़, शिमला हिमाचल प्रदेश विधानसभा ने आज राज्य का वर्ष 2022-23 का 13141.07 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट विधानसभा में पारित कर दिया। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बीते रोज सदन में अनुपूरक बजट पेश किया था। मुख्यमंत्री ने अनुपूरक बजट को लेकर आज सदन में हिमाचल प्रदेश विनियोग […]

You May Like

Breaking News