एप्पल न्यूज़, केलंग लाहौल स्पीति
जिला लाहौल स्पीति में अटल टनल रोहतांग रोहतांग के बाद से पर्यटन में भारी इजाफा हुआ है और वर्ष 2021 में जिले में प्रवेश करने वाले विदेशी पर्यटकों की संख्या 345 थी ,2022 में 5377 विदेश पर्यटको जिले में प्रवेश कर चुके है ।
जब से टनल खुला है लाहौल घाटी की सुंदरता पहचानी गयी है जिससे वहीँ भारतीय पर्यटको की संख्या में बढ़ोतरी हुई है।

जिले में एफआईआर की संख्या में बढ़ोतरी हुई है जिला पुलिस के सामने चुनौती भी बढ़ी है जिसके चलते और पुलिस बल को अटल टनल रोहतांग व सिस्सू में भी बढ़ाना पड़ा ।
ये बात पुलिस अधीक्षक लाहौल स्पीति मयंक चौधरी ने केलंग में प्रेस वार्ता के दौरान कही ।
उन्होंने कहा कि जिले में पर्यटको की संख्या बढ़ोतरी को देखते हुए जिले में कूड़े की समस्या बढ़ती जा रही है ऐसे में उन्होंने जनप्रतिनिधियों से आह्वान किया अपने क्षेत्र में कूड़े निस्तारण के लिये कदम उठाए ।
साथ ही उन्होंने आह्वान किया कि पंचायत स्तर पर पर बाहरी राज्यो से आ रहे मजदूरों के डाटा रखे ताकि किसी भी अपराध की घटना में उन्हें ट्रेस किया जा सके ।
पुलिस अधीक्षक ने जिला आपदा प्रबंधन द्वारा जारी एडवाजरी का पालन करने का आह्वान किया ताकि कोई जोखिम न हों ।