IMG_20220716_192620
IMG_20220716_192620
previous arrow
next arrow

शिमला ब्लास्ट- मॉल रोड़ पर पहुंची NSG, धमाका कैसे हुआ कर रही जांच, जनता जानना चाहती है सच

एप्पल न्यूज़, शिमला

शिमला के मॉल रोड़ मिडल बाजार में हुए धमाके की जांच कर लिए दिल्ली से स्थल पर जांच एजेंसी एनएसजी, नेशनल सिक्योरिटी गार्ड पहुंच चुकी है जिसका लंबे समय से शिमला की जनता को इंतजार था। इसके साथ फोरेंसिक की एक टीम भी है।

भाजपा मीडिया प्रभारी कर्ण नंदा ने कहा कि हमें पूरा भरोसा है कि एनएसजी जिस प्रकार से अपना कार्य करेगी इस धमाके को लेकर असलियत जनता के समक्ष आएगी। हमारा मानना यह है कि जो सच है वह तथ्यों के साथ जनता के बीच आना चाहिए।

उन्होंने कहा कि हम प्रथम दिन से ही इस धमाके को लेकर एक कठोर जांच की मांग कर रहे हैं, इस धमाके से पूरे शिमला की धरती भूकंप की तरह हिल गई थी। हम बार-बार यह पूछ रहे हैं कि जिस प्रकार से इस धमाके की तीव्रता थी उसे यह माना जाता है कि यह कोई आम धमाका नहीं था।

उन्होंने कहा कि चाहे यह एलपीजी गैस लीक हो या किसी और प्रकार का हमला जनता के बीच में सच आना चाहिए। जिससे आने वाले समय में शिमला की जनता और सतर्क रह सके।

मौके पर दौरा डीजीपी हिमाचल प्रदेश संजय कुंडू, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने भी किया था और जब हमने आसपास के दुकानदारों से बात करी तो वह भी एक बड़े स्तर की जांच मांग रहे थे।

Share from A4appleNews:

Next Post

राज्यपाल ने किया चम्बा "मिंजर मेले" का शुभारम्भ, समृद्ध संस्कृति, परम्पराओं को संरक्षित करने में मेलों की श्रेष्ठ भूमिका

Sun Jul 23 , 2023
एप्पल न्यूज़, चम्बा हिमाचल प्रदेश का गौरवशाली इतिहास और परम्पराएं राज्य की प्रगति में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं और उन्हें भावी पीढ़ी के लिए भी संरक्षित किया जाना चाहिए। प्रदेश के विभिन्न स्थानों में आयोजित होने वाले मेले समृद्ध संस्कृति के संरक्षण एवं प्रसार में श्रेष्ठ भूमिका निभाते हैं। […]

You May Like

Breaking News