एप्पल न्यूज़, शिमला
IAS अमिताभ अवस्थी हिमाचल “वॉटर सेस कमीशन” के पहले अध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं। उनके साथ 3 सदस्य भी नियुक्त कर दिए गए हैं।
इस बाबत अधिसूचना जारी कर दिए है।
अमिताभ अवस्थी को रिटायरमेंट से पहले ही नया “पद” प्रदान कर अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है।
उनके साथ एच एम धरेउला, अरुण शर्मा और जोगिंदर सिंह को सदस्य बनाया गया है।