IMG_20220716_192620
IMG_20220716_192620
previous arrow
next arrow

पौंग डैम से छोड़ा जाएगा पानी, बहाव क्षेत्र से रहें दूर-डीसी

धर्मशाला

ज़िले हो रही लगातार बारिश के चलते नदियां, नालें और खड्डें उफान पर हैं। उपायुक्त कांगड़ा डॉ. निुपण जिंदल ने बताया कि भारी बारिश के चलते पौंग जलाशय के जल स्तर में भी बढ़ोतरी हुई है।

उन्होंने बताया कि परिणामस्वरूप बीबीएमबी प्रशासन द्वारा 14 अगस्त, 2023 (सोमवार) सुबह 8 बजे से पौंग डैम से निरंतर पानी छोड़ा जाएगा।

उन्होंने बताया इस दौरान 14 अगस्त को सुबह 8 बजे से 25 हज़ार क्यूसेक, 10 बजे के बाद 40 हज़ार क्यूसेक तथा दोपहर 12 बजे बाद से 50 हज़ार क्यूसेक पानी पोंग डैम से छोड़ा जाएगा। 

उन्होंने पौंग के बहाव क्षेत्र (डाउनस्ट्रीम एरिया) के साथ लगती पंचायतों के लोगों से अपील की है कि वे दरिया के नजदीक न जाएं।

उन्होंने कहा कि पौंग के बहाव क्षेत्र के पास यदि कोई व्यक्ति या मवेशी हैं तो उन्हें तुरंत सुरक्षित स्थान पर ले जाएं। उन्होंने लोगों से सतर्क रहने की अपील करते हुए प्रशासन का सहयोग करने की बात कही।

उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की आपात स्थिति या आपदा से निपटने के लिए लोग प्रशासन से सीधा संपर्क करें।

उन्होंने लोगों से अपील की कि इस दौरान किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें और डर पैदा करने वाली ऐसी किसी बात को बिना उसकी सत्यता जाने आगे साझा न करें।

उन्होंने कहा कि किसी भी आपदा स्थिति में लोग स्थानीय पंचायत प्रधान, सचिव, पटवारी को तुरंत सूचित करें या जिला आपदा प्रबंधन उपायुक्त कांगड़ा के नंबर 1077 तथा मोबाइल नंबर 7650991077 पर संपर्क करें। 

Share from A4appleNews:

Next Post

14 अगस्त को बंद रहेंगे सभी शिक्षण संस्थान, जिला प्रशासन ने लगातार जारी बारिश के चलते लिया निर्णय ... i

Sun Aug 13 , 2023
एप्पल न्यूज, शिमला हिमाचल प्रदेश में हो रही भारी बारिश के कारण सभी शिक्षण संस्थान 14 अगस्त सोमवार को बंद रहेंगे। शिक्षा सचिव अभिषेक जैन ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। प्रदेश में लगातार जारी बारिश और अगले 24 घंटों में भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए […]

You May Like

Breaking News