एप्पल न्यूज़, चम्बा
चम्बा जिला में आज हुए 2 हादसों में 3 लोगों की मौत हो गई। एक हादसे में जिला के राख-धनाडा सड़क मार्ग पर एक पिक अप के दुर्घटना ग्रस्त होकर खाई में जा गिरने से 2 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में राजकुमार व अशोक कुमार निवासी गांव थल्ली शामिल हैँ।
वहीं दुसरे हादसे में हड़सर नाले में गिरने से एक मणीमहेश यात्री की मृत्यु हुई है। मृतक 22 वर्षीय युवक की पहचान विशाल निवासी गांव कुगती के रूप में हुई है।