एप्पल न्यूज, बद्दी/सोलन
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुए एक वीडियो ने लोगों में आक्रोश फैला दिया है। वीडियो में बद्दी के साई रोड स्थित एक ढाबे में काम करने वाला युवक खाना बनाते समय उसमें थूकता हुआ दिखाई दे रहा है।
एसपी बद्दी विनोद धीमान ने जानकारी दी कि वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने तुरंत मामले की तस्दीक की और कार्रवाई करते हुए संबंधित ढाबा मालिक व कर्मचारी के खिलाफ थाना बद्दी में धारा 271, 272 BNS के तहत अभियोग पंजीकृत किया है।

फिलहाल ढाबा मालिक और आरोपी कर्मचारी से इस मामले में पूछताछ जारी है। पुलिस का कहना है कि इस तरह की हरकतें न केवल लोगों के स्वास्थ्य के लिए खतरा हैं बल्कि समाज में भय और गुस्सा भी पैदा करती हैं।

इस घटना के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है, वहीं स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर भी प्रशासन से निगरानी बढ़ाने की अपील की जा रही है।









