IMG_20220716_192620
IMG_20220716_192620
previous arrow
next arrow

रामपुर एचपीएस में आंतर इकाई तीन दिवसीय सांस्कृतिक उत्सव- प्रतिबिम्ब का समापन

एप्पल न्यूज, रामपुर बुशहर
एसजेवीएन के तत्त्वावधान में रामपुर एचपीएस द्वारा इकाई तीन दिवसीय सांस्कृतिक उत्सव- प्रतिबिम्ब 2023 का आयोजन दिनांक 25 से 27 तक रामपुर एचपीएस खेल मैदान, दत्तनगर में किया गया।
प्रतिबिम्ब 2023 के अन्तिम दिन सुबह मॉडल मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

दोपहर बाद कव्वाली की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि निगम के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक नन्द लाल शर्मा उपस्थित रहे। उनका वाद्य यंत्रों के साथ भव्य स्वागत किया गया। उसके बाद एसजेवीएन की विभिन्न परियोजनाओं से आई प्रतिभागी टीमों द्वारा प्रस्तुतियां दी गई ।

अन्तिम दिन समूह नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया उपस्थित दर्शकों द्वारा सभी प्रस्तुतियों का आनन्द लिया गया।
मुख्य अतिथि नन्द लाल शर्मा ने सर्वप्रथम सांस्कृतिक उत्सव- प्रतिबिम्ब 2023 के सफल आयोजन के लिए परियोजना प्रमुख विकास मारवाह को बधाई दी।

उन्होने एसजेवीएन की विभिन्न परियोजनाओं से आई प्रतिभागी टीमों को भी बधाई दी। नन्द लाल शर्मा ने कहा कि इस आयोजन का लक्ष्य कर्मचारियों के मध्य अनुशासन, मानवीय मूल्यों के आदान-प्रदान, स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना एवं मैत्रीपूर्ण रिश्तों को बढ़ावा देना है।


इसके बाद पुरस्कार वितरण किए गए। सांस्कृतिक उत्सव- प्रतिबिम्ब 2023 में पहले स्थान पर रामपुर एचपीएस की टीम, दूसरे स्थान पर एनजेएचपीएस की टीम तथा तीसरे स्थान पर निगम मुख्यालय, शिमला की टीम रही।
इस कार्यक्रम में एनजेएचपीएस, एलएलएचईपी, एसडीएचईपी एवं जेटीपीएचईपी के परियोजना प्रमुख, एम.पी.सूद, प्रमुख सलाहकार, एसजेवीएन और रामपुर परियोजना के समस्त विभागाध्यक्ष एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Share from A4appleNews:

Next Post

यशवंत छाजटा "हिमुडा" के उपाध्यक्ष नियुक्त, एक साल बाद "होलीलॉज" को मिला प्रतिनिधित्व, सूर्या, चंदेल और चौधरी सदस्य बनाए

Wed Nov 29 , 2023
एप्पल न्यूज, शिमला शिमला से कांग्रेस नेता यशवंत छाजटा को “हिमुडा” के उपाध्यक्ष पद पर नियुक्ति दी गई है . सरकार बनने के पूरे एक साल बाद “होलीलॉज” को प्रतिनिधित्व मिला है. इस बाबत अधिसूचना जारी कर दी गई है. नियुक्ति के बाद यशवंत छाजटा ने मुख्यमंत्री से भेंट कर […]

You May Like

Breaking News