एप्पल न्यूज़, रामपुर बुशहर
रामपुर एचपीएस द्वारा द्वारा 15 व 16 दिसंबर को आन्तर परियोजना बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन प्रेक्षा गृह, दत्तनगर में किया गया। इससे पहले दो प्रतियोगिताओं का आयोजन एनजेएचपीएस द्वारा करवाया गया।
इसी कड़ी में तीसरी आन्तर परियोजना बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन रामपुर एचपीएस द्वारा किया गया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ डॉ. विवेक आनन्द सुरीन, सीएमओ एवं उनकी धर्मपत्नी हेमा सुरीन तथा प्रकाश चन्द, महाप्रबन्धक (पीएचईएम / पीएचसीएम) द्वारा किया गया।

मुख्य अतिथि का स्वागत पारंपरिक टोपी / मफलर पहनाकर किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि टूर्नामेन्ट के आयोजन का लक्ष्य निगम के विभिन्न कार्यक्रमों के मध्य मानवीय मूल्यों के आदान-प्रदान एवं मैत्रीपूर्ण रिश्तों को बढ़ावा देना है।
इस टूर्नामेन्ट में एसजेवीएन की 4 टीमें यथा निगम मुख्यालय (शिमला), एनजेएचपीएस (झाकडी), एसडीएचईपी (सुन्नी) एवं रामपुर एचपीएस ने भाग लिया।
टूर्नामेंट में पहले स्थान पर एनजेएचपीएस, दूसरे स्थान पर निगम मुख्यालय तथा तीसरे स्थान पर रामपुर एचपीएस की टीम रही।

आन्तर परियोजना बैडमिंटन प्रतियोगिता में पुरूष वर्ग में प्लेयर ऑफ दी मैच एवं प्लेयर ऑफ दी टूर्नामेंट संजु कुमार (एनजेएचपीएस) तथा महिला वर्ग में प्लेयर ऑफ दी मैच प्रियंका (निगम मुख्यालय) तथा प्लेयर ऑफ दी टूर्नामेंट हनिता कुमारी (एनजेएचपीएस) रहे। प्रतियोगिता को देखने आए दर्शकों ने हर मैच का लुत्फ उठाया और खिलाडीयों का उत्साह बढ़ाया।
विभागाध्यक्ष (मानव संसाधन) शैलेश दत्त द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया। इस कार्यक्रम में रामपुर परियोजना के समस्त विभागाध्यक्ष, अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।







