IMG_20250414_113426
IMG_20250414_113426
previous arrow
next arrow

हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल IGMC में आहार नली के कैंसर का हाइटेक लेप्रोस्कोपिक तकनीक से सफ़ल ऑपरेशन

एप्पल न्यूज़, शिमला

हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल IGMC में पहली बार आहार नली के कैंसर का ऑपरेशन हाइटेक लेप्रोस्कोपिक तकनीक से बिना चीर-फाड़ ऑपरेशन किया गया है। 74 वर्षीय बुज़ुर्ग मरीज़ का इस तकनीक से सफल ऑपरेशन कर जीवनदान दिया गया है।

कैंसर सर्जन डीके वर्मा ने बताया कि इस तकनीक से अभी तक हिमाचल के किसी भी अस्पताल में ऑपरेशन नहीं किया गया है। बड़े शहरों में इस ऑपरेशन पर चार से पांच लाख रुपए खर्च आता है लेकिन IGMC में निःशुल्क सर्जरी की गई है।

खाने-पीने में परेशानी हो रही हो तो मरीजों को लगता है कि एसिडिटी के कारण ऐसा हो रहा है। बार-बार मिचली आने को नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए। कई बार यह कैंसर का लक्षण हो सकता है। ऐसे में विशेषज्ञ डॉक्टर से इलाज करवाना चाहिए।

आहार नली के कैंसर का कारण तंबाखू व गुड़ाखू भी है। जिस महिला मरीज का ऑपरेशन किया गया, उनमें एक को गुड़ाखू करने की लत थी। वहीं दूसरी महिला इस तरह का नशा नहीं करती है।

आहार नली के कैंसर का ऑपरेशन संभव है। वास्तव में मनुष्य के शरीर में स्थित आहार नली, मुंह से पेट तक भोजन ले जाने का काम करती है। जब यह नली कैंसर ग्रस्त हो जाती है तो उसे इसोफेगल कैंसर कहते हैं।

Share from A4appleNews:

Next Post

शाहतलाई में घास चरने गई गाय ने अनाज का गोला समझ खाया बारूद, मुंह में हुआ विस्फोट जबड़ा ध्वस्त

Tue Nov 9 , 2021
एप्पल न्यूज़,बिलासपुर जिला बिलासपुर में शाहतलाई क्षेत्र में घास चरने गई गाय के मुंह में विस्फोटक फट गया है जिससे गाय का जबड़ा लहूलुहान हो गया है। जिला बिलासपुर में यह विस्फोटक के द्वारा गाए के जबड़ा लुहुलूहान का यह तीसरा मामला है। जिला बिलासपुर के तलाई क्षेत्र के गौ […]

You May Like

Breaking News