एप्पल न्यूज, रामपुर बुशहर
नववर्ष का जश्न उस वक्त मातम में बदल गया जब सुबह सवेरे कार दुर्घटना की खबर आई. जानकारी के अनुसार हादसा बीती रात तकलेच के समीप खनोटू ढांक में पेश आया.
यहाँ एक कार HP- 27-0620 हादसे का शिकार हो गई. इस दुःखद हादसे के समय कार में 4 युवक सवार थे जिनमें से 3 की मौके पर ही मौत हो गई .हादसे मे एक घायल भी हुआ है जिसका खनेरी अस्पताल में उपचार चल रहा है.
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसे में राजपुरा प्रोजेक्ट में कार्य करने वाले युवा हैं. मृतकों में प्रकाश चन्द नेगी निवासी खनोटू, महावीर निवासी सलूनी चम्बा, ओंकार निवासी चम्बा शामिल है. हादसे में कार चालक यज्ञादत शर्मा निवासी डन्सा शामिल है.
हादसा कैसे हुआ इस बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.