IMG_20241205_075052
WEBISTE 6TH DEC 2024
previous arrow
next arrow

शिमला सहित पूरे प्रदेश का वातावरण राममय, काठ की हांडी बार- बार नहीं चढ़ती- डॉ सहजल 

प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाएं चरमराई : डॉ राजीव सहजल 

एप्पल न्यूज़, शिमला

  रामलला क़े प्राण प्रतिष्ठा क़े अवसर पर सारा देश राममय हो गया है। शिमला में आज के दिन की शुरुआत नगर संकीर्तन से हो रही है और श्री राम जी की पालकी को लेकर पूरा शिमला राममय है। 

भारतीय जनता पार्टी हिमाचल प्रदेश के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ राजीव सैजल ने कहा यह माहौल यह मात्र शिमला में ही नहीं बल्कि पूरे देश में है।  500 वर्षों के संघर्ष की परिणति राम मंदिर निर्माण और 22 तारीख  को श्रीराम लला जी श्रीराम मंदिर में प्रतिष्ठित व विराजमान होंगे व  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे।

यह  प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी की संकल्प शक्ति का ही नतीजा है कि श्री राम मंदिर भी बना और श्रीरामललाजी वहाँ पर विराजमान हो रहे हैं ।

पूर्व स्वास्थ्य मंत्री राजीव सहजल प्रदेश सरकार पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुए कहा कि प्रदेश का स्वास्थ्य विभाग बहुत महत्वपूर्ण विभाग है और  लोगों के जीवन से जुड़ा यह विभाग है लेकिन वर्तमान सरकार की व्यवस्था इस समय ठीक नहीं है।

प्रदेश सरकार ने कहा था कि प्रदेश के प्रमुख मेडिकल कालेज की  इमर्जेन्सी को हम चुस्त दुरुस्त करेंगे। एक बेड के ऊपर एक डॉक्टर, चार नर्सिंग स्टाफ की व्यवस्था कांग्रेस सरकार द्वारा होगी। परन्तु एक वर्ष से ऊपर सरकार का हो गया। लेकिन सरकार ने यह बात पूरी नहीं की हैं।

उन्होंने प्रदेश सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि आज इमरजेंसी में बुरा हाल है, आज भी वहाँ पर ड्रग लिस्ट जिसमें सामान्य सी दवाई पैरासीटामॉल जैसी दवाइयां मजबूरन लोगों को बाहर से खरीदनी पड़ रही है। 

माइक्रोबायोलॉजी डिपार्टमेंट  और पैथोलॉजी डिपार्टमेंट मेंं टेस्टों के लिए आवश्यक इक्विपमेंट भी उपलब्ध नहीं करवा पा रहे हैं।

उन्होनें सरकार से प्रश्न किया कि आप की इसी क्या मज़बूरी है जो अस्पतालों में सामान्य और छोटी-छोटी चीजें भी उपलब्ध नहीं कर पा रहे है? जिसके कारण से टेस्ट नहीं हो पा रहे है और लोगों को मुफ्त टेस्ट की सुविधा नहीं मिल रही है, लोगों को टेस्ट बाहर से करवाना पड़ रहा है।

डॉ सहजल ने कहा क्रसना लैबोरेटरीज़ के साथ भाजपा सरकार ने फरवरी 2022 में टेंडर के माध्यम से मार्केट रेट से तकरीबन 30-35 प्रतिशत कम रेट पर टेस्टों को इस लैब के माध्यम से करवाने की व्यवस्था की थी।

उन्हांने कहा कि 54 करोड़ रूपये वर्तमान की प्रदेश सरकर इस संस्थान का देना है। लेकिन भविष्य में यह भी संकट खड़ा होने वाला है। विशेषज्ञ डॉक्टर्स का मनोबल वर्तमान सरकार के कार्यकाल में गिरा हैं। ना सिर्फ डॉक्टर्स का मनोबल गिरा है।पैरामेडिकल स्टाफ, नर्सिंग स्टाफ भी परेशान है ।

उन्होंने कहा कि बहुत-बड़ा कम्यूनिकेशन गैप सरकार और अधिकारियों व कर्मचारियों के बीच में खड़ा हो रहा है। जिसके कारण डॉक्टर्स, पैरामेडिकल स्टाफ, नर्सिंग स्टाफ अपने आप को हतोत्साहित महसूस कर रहा है। एक विशेषज्ञ डॉक्टर जब ट्रेनिंग कर रहा होता है तब उस तकरीबन 50,000 से ऊपरे स्टाइफन्ड मिलता है।

ट्रेनिंग के बाद जब प्रदेश की सेवा करने के लिए जब वह स्वास्थ्य संस्थान में जाता है तो उसे 32 या  33 हजार रूपये सरकार की तरफ से दिये जाता है। वर्तमान सरकार ने एनपीएस बन्द करके  डॉक्टर्स का मनोबल तोड़ने का कार्य सरकार कर रही है ।

वर्तमान सरकार मेडिकल स्टाफ और नर्सिंग स्टाफ क़े लॉन्ग पैंडिग इशूस पर कोई कार्यवाही नहीं कर रही है। आज फार्मासिस्ट की भर्ती नहीं हो रही है, कलेरिकल डिपार्टमेंट में भर्तियां नहीं हो रही है और स्वास्थ्य विभाग में डेटा एंट्री ऑपरेटर तकरीबन 2-3 विभागों का कार्य देख रहा है,सरकार कुम्भकरणी नींद  सोई हुई है।

10 गारंटियों पर सरकार को लताड़ लगाते हुए उन्होंने कहा कि इस दिशा में एक भी इंच यह सरकार नहीं बढ़ पाई है, झूठ बोल करके ये कांग्रेस सत्ता में आई है।

सामान्य जन इस सरकार के कार्यकाल में त्रस्त है और साथ ही  परेशान भी हैं। आज इनके कार्यकर्ता भी सरकार के खिलाफ़ बोलने लगे हैं। कांग्रेस के कार्यकर्ता भी कांग्रेस सरकार के खिलाफ़ बोलने लगे है। 

हिमकेयर योजना का गला घोंटने का प्रयास किया जा रहा है। तकरीबन 200 करोड़ रूपया आज भी देय है जबकि प्रदेश का एक बड़ा समूह 10,000 परिवार के लोग इस योजना के तहत पंजीकृत हैं।

जयराम सरकार ने 3000 मासिक वित्तीय सहायता देने का कार्य किया था और जब तक ठाकुर जय राम की सरकार थी, इस योजना के तहत एडवान्स पैसे की व्यवस्था की जाती रही लेकिन आज इस योजना के माध्यम से लाभार्थी परिवारों को इस योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। हिमकेयर योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। आयुष्मान भारत योजना का लाभ नहीं मिल रहा है।

हर मोर्चे पर सरकार असफल होती हुई नजर आती है और सरकार की निष्क्रियता दिख रही है।

उन्होंने कहा कि आपदा के समय में प्रधानमंत्री का धन्यवाद करते हुए कहा कि 1782 करोड़ रूपये प्रदेश को भिन्न-भिन्न इन्सटॉलमेंट के माध्यम से केंद्र सरकार ने हिमाचल प्रदेश की सहायता की लेकिन उसके बाद भी बार-बार प्रदेश के मुख्यमंत्री, मंत्री और इनके विधायक का यह राग अलापना  कि केंद्र से कोई सहायता नहीं मिली है।

सरकार का एक गलत नैरेटिव बनाने का प्रयास कांग्रेस की सरकार के नेता कर रहे हैं कि केंद्रीय सरकार ने कुछ नहीं किया, यह बहुत गलत परंपरा इस देवभूमि के अंदर वर्तमान सरकार ने शुरू की है। उन्होंने कहा कि  काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती नहीं। यह वर्ष चुनाव का भी वर्ष है। पार्लीयामेंट का चुनाव होने वाला है और साथ ही उन्होनें बहुत दावे और विश्वास के साथ कहा कि हिमाचल प्रदेश में चारों लोकसभा सीट के ऊपर भारतीय जनता पार्टी अभूतपूर्व विजय दर्ज करेगी और कांग्रेस की शिकस्त होगी।

Share from A4appleNews:

Next Post

श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर 22 को सर्वहितकारी व्यापार मंडल बांटेगा 2 क्विंटल लड्डू

Sun Jan 21 , 2024
एप्पल न्यूज़, रामपुर बुशहर अयोध्या में 22 जनवरी को होने जा रही श्री रामजन्मभूमि मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश भर में श्री राम नाम की लहर चल रही है। इस राम लहर से रामपुर बुशहर भी अछूता नही है। रामपुर बुशहर के सबसे बड़े व्यापार मंडल सर्वहितकारी व्यापार […]

You May Like

Breaking News