एप्पल न्यूज, रामपुर बुशहर
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सतीश वर्मा की अध्यक्षता में बिजली बोर्ड रेस्ट हाउस गाँनवी में एक विशेष बैठक संपन्न हुई जिसमें आगामी निम्न प्रस्ताव पारित व लोक सभा सांसद व हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्षा रानी साहिबा के विधानसभा टूर प्रोग्राम बारे विचार विमर्श किया गया.
जिसमें कि हर गाँव व हर बूथ तक पहुँचने का प्रयास किया जाएगा, इस बेठक ज़ोन प्रभारी गाँनवी सुभाष नेगी, ज़ोन प्रभारी क्याओ विजय , ग्राम पंचायत कूट के प्रधान रतन डोगरा, उप प्रधान ज्यूरी हरदयाल, उपप्रधान लबादा सदाना, रवि सदानी उप प्रधान गानवी, सभी ने एक मत में कहा कि हमें हर ग्राम पंचायत, हर बूथ और हर एक गाँव तक पहुँचने की कोशिश करनी होगी.
और जो वहाँ की समस्याएं हैं उन्हें प्रदेश सरकार तक पहुँचाना होगा ताकि समय रहते हम स्थानीय लोगों की सहायता कर सके.
बैठक में ज़ोन के बूथ अध्यक्ष उपस्थित रहे इस मौक़े पर आगामी लोक सभा के चुनाव बारे में विस्तृत चर्चा हुई इस मौक़े पर ब्लॉक कांग्रेस महासचिव राजेन्द्र श्याम, सोहन लाल वर्मा, ज़ोन प्रभारी ज्यूरी अनिल शर्मा, श्याम शर्मा, ओमप्रकाश रमेश, सुनेहा, सुनील दत्त, कृष्ण ठाकुर, राजेश मेहता, मोहन मेहता, पुनीत, जयंत, जयसिंह भारती, संदीप कुमार, मोहन, देवेंदेर लामा, वीरेंद्र सिंह, आदि इस बैठक में उपस्थित रहे ।
इसके बाद ज्यूरी ज़ोन की ज्यूरी रेस्ट हाउस में बैठक हुई जिसमें जॉन प्रभारी सोहन लाल वर्मा तेजेश्वर वर्मा , उप प्रधान अनिल शर्मा सुनील शर्मा व अन्य गण्यमान्य लोग उपस्थित रहे.
इस बैठक में ब्लॉक कांग्रेस महिला अध्यक्षा राज कान्ता विशेष तौर पर उपस्थित रही बेठक में लोक सभा चुनाव को लेकर रणनीति बनायी गई. किस तरह हमने वर्तमान सांसद को अपने ज़ोन और बूथ बूथ तक लेकर जाना है ।