IMG-20240928-WA0004
IMG-20240928-WA0004
previous arrow
next arrow

केरल की शिक्षा प्रणाली का व्यवहारिक ज्ञान प्राप्त कर लौटे 6 जिलों के 112 मेधावी विद्यार्थी

IMG-20240928-WA0003
IMG_20241012_102135
previous arrow
next arrow

एप्पल न्यूज, सीआर शर्मा आनी

समग्र शिक्षा अभियान हिमाचल प्रदेश द्वारा एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के अंतर्गत प्रदेश के छ: जिलों के 112 विद्यार्थियों के साथ जिला कुल्लू के 18 विद्यार्थियों ने दस दिवसीय केरल शैक्षिक भ्रमण का आनन्द लिया ।

जिसमें   शिक्षा खंड आनी से ख्याति शर्मा .काव्यांश, नैंसी व तमन्ना. खंड बंजार से अनुष्का. देवेंद्र व शालू .खंड निरमंड से साक्षी तथा वितर्ष . मनाली से नविता .सैंज से रंजना तमांग तथा खंड कुल्लू से संस्कृति शर्मा. मुस्कान. प्रीति. लकी राज. समीर.आर्यन तथा अरमान इस शैक्षिक भ्रमण के हिस्सा रहे।

 समग्र शिक्षा हिमाचल से एक भारत श्रेष्ठ भारत राज्य समन्वयक वर्षा सूद तथा जिला कुल्लू के राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला आनी में कार्यरत प्रवक्ता कुन्दन शर्मा के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने केरल की राजधानी तिरुवंतपुरम में श्री  पद्मनाभ स्वामी मंदिर. कोवलम बीच,शंगमुंगम बीच. केरला जूलॉजिकल पार्क सहित विभिन्न धार्मिक तथा पर्यटन स्थलों का दौरा किया ।

विद्यार्थियों ने कन्याकुमारी में स्वामी विवेकानंद रॉक मेमोरियल से अरब सागर . बंगाल की खाड़ी तथा हिंद महासागर के विहंगम दृश्य का साक्षात अवलोकन किया ।

विद्यार्थियों ने तिरुवनंतपुरम के राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक पाठशाला  पट्टम का भ्रमण किया तथा दिनभर वहां की शैक्षिक प्रणाली को जाना । विद्यार्थियों ने कुल्लवी नाटी से केरल के विद्यार्थियों को थिरकने पर मजबूर किया ।

केरल के विद्यार्थियों ने भी अपने विशिष्ट नृत्य तथा नाटक से समां बांधा । विद्यार्थियों ने जहां वहां के विद्यार्थियों तथा शिक्षकों से संवाद किया तो वहीं प्रयोगशालाओं के व्यवहारिक प्रयोग तथा एमडीएम प्रणाली से खासे प्रभावित हुए।

वहां की कक्षा आठवीं की छात्राओं ने कुल्लू के विद्यार्थियों के समक्ष एलईडी बल्ब बनाने की पूरी विधि का प्रदर्शन किया । विद्यार्थियों के लिए रेल यात्रा . समुद्री तट भ्रमण.केरल की पाठशाला के विद्यार्थियों से संवाद. समुद्री नौका विहार आदि अविस्मरणीय पल रहे तथा सभी विद्यार्थियों ने बहुत आनंद लिया तथा अपनी डायरी में प्रत्येक वृत्तांत को अंकित किया । 

इस दौरान विद्यार्थियों के एस्कॉर्ट अध्यापक एवम एचपीपीएसएलए के जिला प्रधान कुंदन शर्मा ने विद्यार्थियों को इस तरह के ज्ञानवर्धक अवसर प्रदान करने हेतु मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू .शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर . समग्र शिक्षा के राज्य परियोजना निदेशक राजेश शर्मा तथा जिला परियोजना अधिकारी सुरेंद्र शर्मा का आभार व्यक्त किया ।

उन्होंने इस यात्रा के दौरान विद्यार्थियों के लिए बेहतर सुविधाएं देने एवम सहयोग और मार्गदर्शन के लिए राज्य परियोजना निदेशालय से समन्वयक वर्षा सूद. गीतिका नेगी .रंजना .चंबा से शिक्षक अजय कपूर. सभी एस्कॉर्ट अध्यापकों.पैराडाइज टूर एजेंसी तथा जिला कुल्लू समन्वयक जीत राणा का धन्यवाद किया ।

Share from A4appleNews:

Next Post

भ्रष्टाचार पर नकेल कसने के लिए नया कानून बनाने पर विचार, देखें क्या हैं- सोलन, चम्बा, बिलासपुर, लाहौल-स्पिति केे विधायकों की प्राथमिकताएं

Mon Jan 29 , 2024
एप्पल न्यूज, शिमला मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज यहां वार्षिक योजना 2024-25 विधायक प्राथमिकताओं पर आयोजित पहले दिन के दूसरे सत्र में सोलन, चंबा, बिलासपुर तथा लाहौल-स्पिति जिला के विधायकों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि वर्तमान कांग्रेस सरकार प्रदेश के लोगों को स्वच्छ, पारदर्शी एवं […]

You May Like

Breaking News