एप्पल न्यूज, सीआर शर्मा आनी
काफी लंबे समय के बाद पिछले दो दिनों में हुई बारिश और बर्फबारी से लोगों के चेहरे खिल उठे हैं और बागवानों के लिए बर्फबारी संजीवनी साबित हुई है। जहां प्रदेश की ऊंची चोटियों ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है।
वहीं आनी वाह्य सिराज के निरमंड में 18570 फुट की ऊँचाई पर स्थित देवों के देव महादेव के पवित्र धाम श्री खंड महादेव कैलाश की पर्वत मालाएं बर्फबारी से श्वेत वर्ण में तबदील हो गई हैं।
श्री खंड महादेव कैलाश पर्वत और आस पास की पर्वत श्रृंखलाओं में बर्फ की चांदी नुमा परत चढ़ने से यहाँ की चोटियाँ में सफेदी का बेहद खूबसूरत दृश्य देखते ही बन रहा है।
पूरी वादियों में बर्फ की सफेद चादर बिछने से श्री खंड वैली चांदीनुमा हो गई है और पूरी वैली का अद्भुत नजारा देखकर हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करता है।