एप्पल न्यूज, शिमला
प्राकृतिक खेती के तहत हर पंचायत के 10 किसान किए जायेंगे प्रोत्साहित, MSP 40 रुपए प्रति किलो खरीदेगी सरकार
खेतों में जालीदार तार व कांटेदार तार लगाने के लिए 10 करोड
शिमला के मेहंदली व शिलारू में नई मंडियों का निर्माण किया जाएगा
साथ ही डिजिटाइजेशन किया जाएगा।
एक अप्रैल 2024 से गाय के दूध को 38 से 45 रुपए और भैंस के दूध को 38 से 55 रुपए करने की घोषणा
देश में पहली बार दूध का MSP दिया गया है।
APMC दुग्ध सोसायटियों से ली जाने वाली फीस एक अप्रैल से माफ करने की घोषणा।
कैशल विकास प्रशिक्षण के तहत कांगडा के डंगवार में ऑटोमेटिक मिल्क प्लांट स्थापित करने की घोषणा।
मुख्यमंत्री सुख आरोग्य योजना में 70 साल से ऊपर के बुजुर्गों का निशुल्क उपचार होगा।
मुख्यमंत्री सुख शिक्षा योजना में 27 साल तक विधवा जिसकी आय एक लाख से कम होगी, उन बच्चों की मुफ्त शिक्षा होगी।
स्कूल के सभी बच्चों को पानी की एक बोतल रोज देंगे।
6000 नर्सरी टीचर होंगे भर्ती
सोलन के कंडाघाट में आदर्श नशा मुक्ति केंद्र। सभी सुविधाओं सहित देश का पहला केंद्र होगा।
एक अप्रैल से अपनी आवश्यकतानुसार राशन डिपो से तेल ले सकेंगे।
5000 गांव को ODF में लाएंगे।
मनरेगा दिहाड़ी 240 से बढ़कर 300 रुपए करने की घोषणा की।
मनरेगा मजदूर विधवा की 2.50 लाख से कम आय पर 3 लाख मकान बनाने को देंगे।
पंचायतीराज संस्थाओं के पदाधिकारियों के मानदेय में बढ़ोतरी। प्रधान को अब 7200 मासिक