एप्पल न्यूज, ठियोग
शिमला के ठियोग में कार No. HP 95-1756 के गहरी खाई में गिरने का समाचार है। जानकारी के अनुसार बीती रात गड़ाकुफरी के समीप पेश आये इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 3 लोग घायल हो गए हैं। तीनों घायलों को ईलाज के लिए IGMC रेफर किया है।
हादसे में मृतक व्यक्ति की पहचान 70 वर्षीय सुंदर लाल शर्मा निवासी पावची कुमारसेन के रूप में हुई है. जबकि इसी गांव के सौरभ शर्मा, सुनील शर्मा और संतोष शर्मा घायल हो गए हैं।
पुलीस मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की छानबीन कर रही है।