SJVN Corporate ad_E2_16x25
SJVN Corporate ad_H1_16x25
previous arrow
next arrow
IMG-20240928-WA0004
IMG_20241031_075910
previous arrow
next arrow

पेट्रोल डीजल सस्ता, अढाई बर्षों में 4.65% कम हुए दाम, देशवासियों को बड़ी राहत- बिंदल

IMG-20240928-WA0003
SJVN Corporate ad_H1_16x25
SJVN Corporate ad_E2_16x25
Display advertisement
previous arrow
next arrow

एप्पल न्यूज़, शिमला

14 मार्च 2024 को रुपये के आधार पर भारत में पेट्रोल औसतन ₹94 प्रति लीटर है, लेकिन इटली में ₹168.01 यानि 79 प्रतिशत अधिक, फ्रांस में ₹166.87 यानि 78 प्रतिशत अधिक, जर्मनी में ₹159.57 यानि 70 प्रतिशत अधिक और स्पेन में ₹145.13 यानि 54 प्रतिशत अधिक

प्रदेश में पूर्व भाजपा सरकार ने भी दी थी राहत पर वर्तमान कांग्रेस सरकार में कोई राहत नहीं

शिमला, भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 राजीव बिन्दल ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा डीजल व पैट्रोल की कीमतों में 2 रू0 प्रति लीटर की कमी करके देशवासियों को बड़ी राहत प्रदान की है। नई दरें आज यानि 15 मार्च सुबह छह बजे से लागू हो गई है।

राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल की कीमत अब 94.72 रुपये प्रति लीटर होगी, जो पहले 96.72 रुपये प्रति लीटर थी। इसी प्रकार डीजल 87.62 रुपये में मिलेगा, जो पहले 89.62 रुपये प्रति लीटर था। 

डाॅ0 बिन्दल ने कहा कि जब विश्व मुश्किल दौर से गुजर रहा था, विकसित और विकासशील देशों में पेट्रोल के दामों में 50-72 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हुई और हमारे आसपास के कई देशों में तो पेट्रोल मिलना ही बंद हो गया तब भी 1973 के बाद आए 50 साल के सबसे बड़े तेल संकट के बावजूद पीएम मोदी के दूरदर्शी और सहज नेतृत्व के कारण देश पर आंच नहीं आई। भारत में पेट्रोल के दाम बढ़ने के बजाय पिछले ढाई बर्षों में 4.65 प्रतिशत कम हुए।

भारत में ईंधन की सप्लाई निरंतर बनी रही, सस्ते दामों पर बनी रही और हमारे कदम निरंतर हरित ऊर्जा की ओर भी बढ़ते रहे। यानि भारत ने ऊर्जा उपलब्धता, सामथ्र्य और स्थिरता को बरकरार रखा। भारत इकलौता ऐसा देश था, जहां पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़े नहीं, बल्कि कम हुए।

नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के पहले हम 27 देशों से कच्चा तेल खरीदते थे, लेकिन उनके नेतृत्व में अपने देशवासियों को सस्ता पेट्रोल, डीजल और गैस पहुंचाने के लिए इस दायरे को बढ़ाया गया और अब हम 39 देशों से मोदी के परिवार की जरूरतें पूरी करने के लिए कच्चा तेल खरीदते हैं।  

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि 14 मार्च 2024 को रुपये के आधार पर भारत में पेट्रोल औसतन ₹94 प्रति लीटर है, लेकिन इटली में ₹168.01 यानि 79 प्रतिशत अधिक, फ्रांस में ₹166.87 यानि 78 प्रतिशत अधिक, जर्मनी में ₹159.57 यानि 70 प्रतिशत अधिक और स्पेन में ₹145.13 यानि 54 प्रतिशत अधिक।

ऐसे ही अगर डीजल के दामों की तुलना की जाए तो भारत में डीजल की कीमत औसत ₹87 प्रति लीटर है तो इटली में ₹163.21 यानि 88 प्रतिशत अधिक, फ्रांस में ₹161.57 यानि 86 प्रतिशत अधिक, जर्मनी में ₹155.68 यानि 79 प्रतिशत अधिक और स्पेन में ₹138.07 यानि 59 प्रतिशत अधिक।  

 डाॅ0 बिन्दल ने कहा कि दुनिया भर में चाहे कुछ भी हो रहा हो परन्तु प्रधानमंत्री मोदी जी का पूरा प्रयास रहा की देश के हर कोने में और हर नागरिक तक ईंधन की सप्लाई बनी रहे। हर चूल्हा जलता रहे, हर गाड़ी चलती रहे, प्रगति की गति में ना कभी कमी आए और ना कोई रुकावट।

आज भी हालांकि लाल सागर में संकट बना ही हुआ है, परंतु जैसे ही कच्चे तेल के अंतरराष्ट्रीय दामों में कुछ राहत हुई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तुरंत पेट्रोल और डीजल के दाम कम करके अपने परिवार यानि देश को एक और उपहार दिया। नवंबर 2022 से अब तक पेट्रोल  ₹15 और डीजल  ₹17 सस्ता हुआ है।

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने दो अवसरों पर नवंबर 2021 और मई 2022 में पेट्रोल और डीजल पर सेंट्रल एक्साइज कम किया और ये सुनिश्चित किया कि भाजपा शासित राज्य वैट की दर कम करके ये राहत सीधा मोदी के परिवार को पहुंचाएं।

यही कारण है कि आज भी भाजपा शासित और अन्य राज्यों के बीच पेट्रोल के दामों में लगभग ₹15 रुपये और डीजल के दामों में लगभग ₹11 रुपये तक का अंतर है। उन्होंने पहले दो बार में एक्साइज घटाकर पेट्रोल के दाम ₹13 रुपये प्रति लीटर कम हुए थे और डीजल ₹15 प्रति लीटर। आज की कटौती के बाद नवंबर 2022 से लेकर अब तक पेट्रोल दाम में हुई कुल 15 रुपये की कमी और डीजल के दाम में कुल 17 रुपये की कमी आएगी। 

डाॅ0 बिन्दल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की भाजपा की पूर्व जयराम सरकार ने भी पेट्रोल-डीजल से वैट कम करके राज्य में पेट्रोल 12 रुपये और डीजल 17 रुपये प्रतिलीटर सस्ता किया था परन्तु वर्तमान सुक्खू सरकार ने एक साल में दो बार डीजल व पैट्रोल के दाम बढ़ाकर महंगाई का तगड़ा झटका प्रदेश की जनता को दिया है।

राज्य सरकार ने डीजल पर तीन रुपए वैट बढ़ाकर डीजल पर वैट 7.40 रुपए से बढ़कर अब 10.40 रुपए हो गया है। जनवरी 2023 में सरकार ने डीजल में वैट की बढ़ोतरी 3 रु कर दी इससे पहले डीजल पर वैट 4.40 रु लग रहा था और उसके उपरांत 7.40 रु लगना शुरू हो गया।

इसके विपरीत पूर्व भाजपा सरकार ने नवंबर 2021 में पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले वैट में क्रमश 7.5 प्रतिशत और 8 प्रतिशत की कटौती कर जनता को राहत पहुंचाई थी। तब वैट कम होने से प्रदेश में पेट्रोल 12 रु और डीजल 17 रु सस्ता हुआ था।

Share from A4appleNews:

Next Post

CM ने ठियोग अस्पताल को जिला स्तरीय करने की घोषणा की, GSSS ठियोग व मोहरी के नवनिर्मित भवनों का किया लोकार्पण

Fri Mar 15 , 2024
एप्पल न्यूज़, ठियोग मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए शिमला जिले के ठियोग अस्पताल को जिला स्तरीय अस्पताल में स्तरोन्नत करने की घोषणा की।मुख्यमंत्री ने ठियोग उप-मण्डल में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ठियोग तथा मोहरी के नवनिर्मित भवनों का […]

You May Like

Breaking News