IMG_20220716_192620
IMG_20220716_192620
previous arrow
next arrow

डन्सा पंचायत के जगुणी गाँव में “जहर” से हुई थी 3 “तेंदुओं” की मौत, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा, FIR दर्ज

एप्पल न्यूज़, रामपुर बुशहर
रामपुर बुशहर की डन्सा पंचायत के जगुणी गाँव में गत दिनों हुई 3 तेंदुओं की संदेहास्पद मौत से पर्दा उठ गया है। तीनों तेंदुओं को किसी निर्दयी व्यक्ति ने कीटनाशक ज़हर देकर मार डाला था। ये खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से हुआ है।
अब जल्द ही ये व्यक्ति जेल में बंद हो सकता है। क्योंकि वन विभाग की शिकायत पर पुलिस थाना रामपुर बुशहर में FIR दर्ज की जा चुकी है।

फाइल फोटो
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते 8 मार्च को डँसा पंचायत के जगुणी गॉव में एक साथ तीन तीन तेंदुओं की मौत से सनसनी फैल गई थी। गॉव के समीप ही सेब के बाग़ीचे में दो तेंदुए मृत पड़े थे जबकि एक गली में तड़प रहा था। साथ ही वहाँ एक गाय भी मृत मिली।
ग्रामीणों ने तुरन्त इसकी सूचना वन विभाग को दी जिस पर टीम ने तीनों मृत तेंदुओं को पोस्टमॉर्टम के लिए ले गई।
मौके पर ही उन्हें एक कीटनाशक का पैकेट भी मिला था। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मे खुलासा हुआ है कि मादा तेंदुआ और दोनों शावकों और गाय की मौत का कारण वही कीटनाशक था जिसका नाम ऑर्गेनोफॉस्फोरस है।


कीटनाशक से इनकी मौत की पुष्टि के बाद वन विभाग के रेंज ऑफिसर ने रामपुर बुशहर पुलिस स्टेशन में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज जांच करवा कर जाँच शुरू कर दी है।

सम्भावना जताई जा रही है कि क्षेत्र में लंबे समय से तेंदुओं की दहशत से मुक्ति पाने के लिए ही किसी व्यक्ति ने उन्हे गाय के शरीर मे जहर डालकर मार दिया हो।

सम्भावना ये भी है कि हो सकता है कीटनाशक खाने से गाय मर गई हो और तेंदुओं ने रात मे मृत गाय से अपनी भूख मिटानी चाही हो जिस कारण तेंदुए मर गए हों।
यूँ इस पूरी नोग वैली में एक दो नहीं कई तेंदुओं का डेरा है जिन्होंने कई पालतू मवेशियों कुत्तों और भेड़ बकरियों का शिकार कर लोगों को भारी नुक्सान पहुंचाया है।
यहीं नहीं लोगों का दिन में चलना भी दूभर कर दिया है। क्योंकि इन तेंदुओं को अब इंसानो से डर नहीं लगता। वन विभाग को कई शिकायतें भेजी लेकिन महीनों तक कोई सुनवाई न होने से लोग नाराज भी है। ऐसे में तीन तेंदुओं के जाने से इस क्षेत्र मे तो लोगों को कुछ राहत मिली भी है।

Share from A4appleNews:

Next Post

एक जून को मतदान के लिए समूचे हिमाचल में सवैतनिक "अवकाश"

Wed Apr 3 , 2024
एप्पल न्यूज, शिमला एक जून को मतदान के लिए समूचे हिमाचल प्रदेश में सवैतनिक “अवकाश” होगा। ये अवकाश लोकसभा चुनाव के लिए होगा। राजयपाल हिमाचल की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि ये अवकाश सरकारी, अर्धसरकारी और सभी निजी संस्थानों के साथ ही मजदूरों और कामगारों के […]

You May Like