एप्पल न्यूज़, शिमला
हिमाचल प्रदेश में मौसम ने करवट बदल ली है। शुक्रवार देर शाम को भी राजधानी शिमला सहित प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में झमाझम बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई।
मैदानी जिलों में बारिश होने से लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 11 से 13 मई तक प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में बारिश, अंधड़ का येलो अलर्ट भी जारी किया है।
पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से 13 मई तक प्रदेश में मौसम खराब बना रहने का पूर्वानुमान है, जिससे तापमान में कमी दर्ज की जाएगी।