एप्पल न्यूज, शिमला
पहाड़ी प्रदेश हिमाचल में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है और आगामी तीन-चार दिनो तक गर्मी से राहत मिलने के आसार नहीं है। इस दौरान गर्मी में इजाफा होगा।
27 मई से 3 दिन तक लाहौल स्पीति और किन्नौर जिला को छोड़कर सभी 10 जिलों में हीट वेव का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

इस दौरान तापमान में दो से तीन डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती हैं। ऊना का तापमान पहले ही 43 डिग्री सेल्सियस नेरी का 42 डिग्री, बिलासपुर 40.7 डिग्री, धौलाकुंआ 40.5 डिग्री, सुंदरनगर 36.8 डिग्री, भुंतर 35.3 डिग्री, नाहन 38 डिग्री, सोलन 35 डिग्री, कांगड़ा 37.6 डिग्री, मंडी 37.4 डिग्री, हमीरपुर 39.2 डिग्री, चंबा 37.5 डिग्री, बरठी 39.2 डिग्री और बजौरा का तापमान 36.2 डिग्री पहुंच गया है।