IMG_20220716_192620
IMG_20220716_192620
previous arrow
next arrow

संसदीय एवं विधानसभा क्षेत्रों में 32194 वृद्धजन मतदाताओं ने घर से किया मतदान

एप्पल न्यूज, शिमला

मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के ‘कोई मतदाता न छूटे’ आदर्श वाक्य की अक्षरशः अनुपालना के लिए सभी वर्गों को चुनाव प्रक्रिया में शामिल करने के लिए राज्य निर्वाचन विभाग हर संभव प्रयास कर रहा है।

उन्होंने प्रपत्र 12डी के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि सभी चार संसदीय क्षेत्रों में अब तक 12डी प्रपत्रों के माध्यम से प्राप्त कुल 44562 आवेदनों में से 41252 डाक मतपत्र चुनाव विभाग को प्राप्त हो चुके हैं।

जबकि छः विधानसभा क्षेत्रों के उप-चुनावों के लिए अब तक 12डी प्रपत्रों के माध्यम से प्राप्त कुल 3651 आवेदनों में से 3380 डाक मतपत्र विभाग को प्राप्त हो चुके हैं।
उन्होंने यह भी जानकारी दी कि संसदीय क्षेत्रों में अब तक 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के कुल 31122 मतदाताओं ने प्रपत्र 12डी के माध्यम से आवेदन किया था, जिनमें से 29619 मतदाताओं ने डाक मतपत्र के माध्यम से वोट किया है।

इसी प्रकार दिव्यांगजन मतदाताओं से प्रपत्र 12डी के माध्यम से 11007 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिसमें से 10526 ने डाक मतपत्र द्वारा अपना वोट डाला।

जबकि मतदान दिवस के दिन 2433 अनिवार्य सेवाओं पर तैनात कर्मियों में से 1107 ने अपने गृह विधानसभा क्षेत्र में स्थापित पोस्टल वोटिंग सेंटर (पीवीसी) में अपना वोट डाला।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि छः विधानसभा क्षेत्रों में अब तक 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के कुल 2747 मतदाताओं ने प्रपत्र 12डी के माध्यम से आवेदन किया था, जिनमें से 2575 मतदाताओं ने डाक मतपत्र के माध्यम से वोट किया है।

इसी प्रकार दिव्यांगजन मतदाताओं से प्रपत्र 12डी के माध्यम से 820 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिसमें से 772 ने डाक मतपत्र द्वारा अपना वोट डाला, जबकि मतदान दिवस के दिन 84 अनिवार्य सेवाओं पर तैनात कर्मियों में से 33 ने अपने गृह विधानसभा क्षेत्र में स्थापित पीवीसी में अपना वोट डाला।

Share from A4appleNews:

Next Post

भारत बनेगा वैश्विक उत्पादन केन्द्र- जय शंकर

Wed May 29 , 2024
एप्पल न्यूज, शिमला शिमला में फ्रेंड ऑफ शिमला द्वारा आयोजित कार्यक्रम विकसित भारत @2047 An Intellectual Delebration में भारत सरकार के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शिमला के प्रबुद्धनागरिकों को संबोधित किया उन्होंने स्पष्ट किया कि आने वाले समय में भारतविश्व की आर्थिक शक्ति और वैश्विक उत्पादन क्षमता में केंद्र […]

You May Like

Breaking News