IMG_20250414_113426
IMG_20250414_113426
previous arrow
next arrow

कंगना को बधाई, मण्डी के अपने “विकास के विजन” के प्रति पूरी तरह समर्पित, हर हाल में करेंगे पूरा- विक्रमादित्य

एप्पल न्यूज़, शिमला

लोक निर्माण मंत्री मण्डी संसदीय क्षेत्र से रहें कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह ने कहा है कि हालांकि उन्हें इन चुनावों में सफलता नही मिली पर वह मण्डी संसदीय क्षेत्र के अपने विकास के विजन के प्रति पूरी तरह समर्पित है और उसे हर हाल में पूरा करेंगे।

उन्होंने उन सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त किया जिन्होंने इन चुनावों में उनका भरपूर समर्थन किया। उन्होंने अपनी प्रतिनिधि कंगना रानौत को जीत के लिये शुभकामनाएं भी दी।
आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में पत्रकारों से मुखातिब होते हुए विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि चुनावों में हार जीत एक सिक्के के दो पहलू है।

उन्होंने कहा कि वह जनादेश का सम्मान करते है और इसे स्वीकार भी। उन्होंने कहा कि वह सदैव मण्डी के लोगों के साथ खड़े रहें है और हमेशा रहेंगे।


विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि देश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 400 पार के नारे को पूरी तरह ठुकरा दिया है। उन्होंने कहा कि अयोध्या में भाजपा को हार का मुंह देखना पड़ा है।

उन्होंने कहा कि भाजपा 250 का आंकड़ा भी पार नही कर पा रही है ऐसे में अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपने मुखोटे की जगह अटल बिहारी वाजपेयी का मुखोटा लगाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर अब राजनीति के क्या समीकरण बनते है देश का कौन प्रधानमंत्री बनाता है अब यह देखना होगा।
एक प्रश्न के उत्तर में विक्रमादित्य सिंह ने छह विधानसभा उप चुनावों में कांग्रेस को चार सीटों पर मिली जीत पर खुशी प्रकट करते हुए कहा कि प्रदेश के लोगों ने दलबदल व धनबल को नकारते हुए प्रदेश की कांग्रेस सरकार को मजबूती प्रदान की है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार पूरी तरह मजबूत है जो अपना कार्यकाल पूरा करेंगी।

Share from A4appleNews:

Next Post

जनता ने कांग्रेस नेतृत्व को हिमाचल में नकारा, CM नैतिकता के आधार पर दें इस्तीफा- बिंदल

Wed Jun 5 , 2024
जनता ने पीएम मोदी के नेतृत्व को पूरा आशीर्वाद दिया हिमाचल में मोदी मैजिक का असर दिखा : कश्यप एप्पल न्यूज़, शिमला भाजपा ने आज हिमाचल में लोक सभा की चारों सीटों पर जीत दर्ज कर ली है। इसको लेकर पूरे हिमाचल प्रदेश में भाजपा कार्यकर्ताओं में अद्भुत जोश देखने […]

You May Like