12 जून को 11:00 बजे होगा उपचुनाव में नव निर्वाचित विधायकों का शपथ समारोह, कुलदीप पठानिया दिलाएंगे शपथ

एप्पल न्यूज, शिमला

हिमाचल प्रदेश विधान सभा के माननीय अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानियां 12 जून बुधवार के दिन पूर्वाह्न 11:00 बजे उप चुनाव के माध्यम से 14वीं विधान सभा के लिए नव निर्वाचित सदस्यों को विधान सभा सदस्य पद की शपथ दिलाएँगे।

यह शपथ समारोह हि0प्र0 विधान सभा सचिवालय के पुस्तकालय कक्ष में आयोजित किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि इस उप चुनाव में काँग्रेस पार्टी के 4 जिसमें लाहौल स्पिति से अनुराधा राणा, सुजानपुर से कैप्टन रणजीत सिंह, कुटलैहड़ से विवेक शर्मा तथा गगरेट से राकेश कालिया शामिल है।

वहीं भारतीय जनता पार्टी के 2 सदस्य सुधीर शर्मा, धर्मशाला से तथा इन्द्र दत्त लखनपाल, बड़सर से निर्वाचित हुए हैं।

Share from A4appleNews:

Next Post

मोदी NDA कैबीनेट का नया पोर्टफोलियो, पुराने चेहरों को पुराने मंत्रालय, जानें किसको क्या....!

Tue Jun 11 , 2024
एप्पल न्यूज, शिमला केंद्र में भाजपा की गठबंधन सरकार के मंत्रियों को पोर्टफोलियो आबंटित कर दिए हैं। खास बात ये की पुराने मंत्रियों को पुराने मंत्रालय ही दिए गए हैं। इस बार हिमाचल से कोई मंत्री नहीं। जानें किसे कौन सा मंत्रालय मिला। जी जी

You May Like

Breaking News