IMG-20251108-WA0021
previous arrow
next arrow

सोलन में चली गोलियां, जिम ट्रेनर की मौत, हरियाणा के हत्यारे फरार,सोलन में पकडे

7
IMG-20251111-WA0008
previous arrow
next arrow

 कार टक्कर को लेकर उपजा विवाद, हुई हत्या

सोलन शहर  में कार टक्कर को लेकर पनपे विवाद में  हरियाणा निवासियों ने सोलन के जिम ट्रेनर की  गोलियों से भूनकर हत्या कर दी।
\"IMG-20170807-WA0079\"
एक के बाद एक ताबड़तोड़ 3 गोलियां दागी गई जिससे  युवक ने मौके पर दम तोड़ दिया।
सूचना मिल्टर ही पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया और हत्यारों को पकड़ने के लिए जाल बिछा दिया।
पुलिस ने सोलन से निकासी के तमाम रास्तओं को सील कर दिया है।
पूरी ताकत और सरगर्मी से हमलावरों की तलाश की जा रही है।
जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय से पांच किलोमीटर दूर शामती के पास यह घटना घटी है।
गाड़ी में सवार लोगों ने विजिलेंस सोलन में मुख्य आरक्षी के पद पर तैनात कर्म चंद के बेटे लक्की को तीन गोलियां दाग दी। युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि लक्की मोटरसाइकिल पर सवार होकर कहीं जा रहा था। देर रात करीब सवा नौ बजे एक गाड़ी में आए कुछ हमलावरों ने शामती के पास उसे तीन गोलियां मार दीं।
लक्की शामती में जिम चलाता था। गोली मारने के बाद गाड़ी सवार मौके से फरार हो गए।
हादसे के बाद पुरे शहर में सनसनी फ़ैल गई है।
एएसपी डॉ मनमोहन सिंह ने पुष्टि करते हुए कहा कि मृतक की पहचान  हो गई है। उन्होंने बताया कि कारणों को लेकर जाँच चल रही है।
आखिर में सोलन डीसी ऑफिस के पास पुलिस ने हत्यारों को धर दबोचा। आगामी कार्रवाई जारी है।
Share from A4appleNews:

Next Post

सोलन जिम ट्रेनर लक्की हत्या मामले में पुलिस ने जारी किए स्कैच

Tue Aug 8 , 2017
सोमवार रात सोलन के समीप हुई जिम टे्रनर लक्की की हत्या की सनसनीखेज वारदात को दो लोगों ने देखा है। इसी के बूते पुलिस ने दो आरोपियों के स्कैच तैयार किए हैं। हालांकि पुलिस को सीसी फुटेज भी मिली है, लेकिन इसमें आरोपी भागते हुए नजर आ रहे हैं।   […]

You May Like

Breaking News