गवर्नर एकादश ने प्रेस एकादश को 181 रनों से हराया
गवर्नर इलेवन ने 20 ओवर में बनाए 255 रन
प्रैस एकादश 75 रनों पर हुई ऑल आउट
विवेक भाटिया ने 106 रन और आविद हुसैन ने 117 रन बनाए
एप्पल न्यूज़, शिमला
शिमला के बीसीएस ग्राउंड में आयोजित सद्भावना कप के पहले मैच में गवर्नर एकादश और प्रेस एकादश के बीच खेला गया। 255 रनों का पीछा करते हुए प्रेस एकादश मात्र 75 रन पर आल आउट हो गई। गवर्नर एकादश ने 181 रनों से प्रैस एकादश को हराया।
गवर्नर एकादश के कप्तान विवेक भाटिया ने टॉस जीतते हुए पहले बैटिंग करने का फैसला लिया। आईएएस विवेक भाटिया और आविद हुसैन गवर्नर एकादश से ओपनिंग करने के लिए मैदान में उतरे।
प्रैस एकादश की ओर से पहला ओवर गेंदबाजी संदीप ने किया और पहले ओवर में ही 13 रन दिए। विवेक भाटिया और आविद हुसैन की जोड़ी ने 198 रन की साझेदारी बनाई। दोनों की धुंआधार बेटिंग धुंआधार वेटिंग से गवर्नर एकादश 255 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया।
आविद हुसैन ने सबसे अधिक 117 रन बनाए। उन्होंने 54 गेंदों का सामना किया। उन्होंने 16 चौके और 5 छक्के लगाए। वहीं विवेक भाटिया ने 58 गेंदों में 106 रन बनाए । उन्होंने अपनी पारी में 14 चौके और पांच शानदार छक्के लगाए।
गवर्नर एकादश की पहली विकेट 198 रनों पर सोलहवें ओवर की दूसरी गेंद पर गिरी। जब गेंदबाज अजीत राम ने विवेक भाटिया को क्लीन बोल्ड किया। विवेक भाटिया के दो कैच प्रेस एकादश की टीम ने छोड़े।
पहला कैच चौथे ओवर में गेंदबाज राकेश सकलानी को दूसरी गेंद पर छोड़ा। सातवें ओवर में विवेक भाटिया ने अपना अर्धशतक पूरा किया। वहीं आविद हुसैन ने 14 वें ओवर में अपना अर्धशतक पूरा किया।
दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आईपीएस अधिकारी गोकुल कार्तिकेयन उतरे। उन्होंने 8 गेंदों का सामना करते हुए दो चौके लगाकर कुल 11 रन का योगदान दिया।
वाइड से 11 रन, बाइज से 8 रन और लेग बायस से तीन रन दिए।
प्रैस एकादश की ओर से संदीप ने चार ओवरों में 45 रन, सुभाष ने तीन ओवर में 35 रन, राकेश सकलानी ने चार ओवर में 54 , मस्त राम दलेल ने दो ओवर 23, धनंजय ने चार ओवर में 52, और अजीत ने तीन ओवर 35 रन देकर एक विकेट लिया।
मुख्य न्यायधीश ने मुख्यमंत्री एकादश को हराया
मुख्य न्यायधीश एकादश ने दो विकेट खोकर 12वें ओवर में दर्ज की जीत
मुख्यमंत्री ने अपनी टीम बनाए सबसे अधिक रन
मुख्यमंत्री एकादश और मुख्य न्यायधीश एकादश के बीच दूसरा मैच खेला गया।
मुख्यमंत्री एकादश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 110 का लक्ष्य रखा। मुख्यमंत्री एकादश की टीम ने 7 विकटें खोई। मुख्यमंत्री एकादश की ओर से सुखविंदर सिंह सुक्खू और डॉ हंसराज ओपनिंग करने उतरे।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने 38 गेंदों में 27 रन बनाए। उन्होंने दो ही चौके लगाए। उन्होंने अपनी टीम से सबसे अधिक रन बनाए।
जबकि हंस राज ने 2 रन, संजय अवस्थी ने 4 रन, विनोद सुल्तानपुरी ने 4 रन, विनोद कुमार ने 4, सुदर्शन बबलू ने 26 रन, हरदीप बाबा ने 10 रन, केवल सिंह पठानिया ने एक और मलेंद्र राजन ने 8 रन बनाए।
मुख्य न्यायधीश एकादश की तरफ से न्यायधीश विपिन नेगी ने 3 ओवर में 31 रन देकर एक विकेट लिया। न्यायधीश संदीप शर्मा ने 4 ओवर में 35 रन देकर दो विकेट झटके।
वहीं विकास शर्मा ने 4 ओवर की 23 रन देकर दो विकेट लिए और निशांत वर्मा ने चार ओवर में 20 रन देकर एक विकेट लिया।
वहीं मुख्य न्यायधीश एकादश ने 110 रनों का पीछा करते हुए 12 वें ओवर की दूसरी गेंद में ही जीत दर्ज कर ली। विकास भारद्वाज ने नवाद 52 रन 36 गेंदों में बनाए। उन्होंने 9 चौके लगाए।
वहीं न्यायाधीश विपिन नेगी ने नाबाद 12 रन बनाए। जबकि निशांत वर्मा शून्य पर पवेलियन लौटे और न्यायाधीश वीरेंद्र सिंह ने 34 रन ही बना पाए। मुख्य न्यायधीश एकादश की तरफ से फील्डर राकेश चौहान ने तीन कैच लिए और एक रन आउट करके बेहतरीन फील्डिंग की।
मुख्यमंत्री एकादश की ओर से डॉ हंसराज ने तीन ओवर में 13 रन देकर एक विकेट, विनोद कुमार ने 4 ओवर में 30 रन देकर एक विकेट, सुदर्शन बबलू ने 3 ओवर में 29 रन, संजय अवस्थी एक ओवर चार गेंदों में 28 रन और मलेंद्र राजन ने एक ओवर में दस रन दिए। मुख्य न्यायधीश एकादश ने 8 विकटों से विजय हासिल की।