IMG-20251108-WA0021
previous arrow
next arrow

हिमाचल के 100 सरकारी स्कूलों को CBSE करने को केंद्र से मिली मंजूरी, जानें आपके जिला में कौन सा स्कूल

IMG-20251111-WA0008
previous arrow
next arrow

हिमाचल प्रदेश में 100 सरकारी स्कूल CBSE से होंगे संबद्ध, मुख्यमंत्री की घोषणा को मिली मंज़ूरी

एप्पल न्यूज़, शिमला
हिमाचल प्रदेश सरकार ने राज्य के सरकारी स्कूलों को राष्ट्रीय स्तर पर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से जोड़ने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है।

मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप प्रदेश के 200 सरकारी स्कूलों को CBSE से संबद्ध करने की योजना के तहत शिक्षा विभाग ने पहले चरण में 100 वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों (सीनियर सेकेंडरी स्कूल) को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) से जोड़ने की मंज़ूरी दे दी है।

शिक्षा विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि पहले चरण में चुने गए स्कूलों की सूची Annexure-A में सम्मिलित है।

यदि सूचीबद्ध कोई स्कूल CBSE के मानकों को पूरा नहीं करता है तो उसकी जगह ऐसे स्कूलों को शामिल किया जाएगा जो निर्धारित मानकों के अनुरूप हों।

आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि जहाँ एक ही स्थान पर लड़कों और लड़कियों के लिए अलग-अलग स्कूल संचालित हैं, वहाँ इन्हें अलग-अलग न मानकर एकल कॉम्पोज़िट स्कूल के रूप में CBSE से संबद्ध किया जाएगा।

सरकार का मानना है कि CBSE से संबद्धता मिलने से सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं और राष्ट्रीय स्तर की शिक्षा प्रणाली के अनुरूप बेहतर अवसर प्राप्त होंगे। इससे प्रदेश के छात्रों की प्रतिस्पर्धात्मक क्षमता में भी वृद्धि होगी।

शिक्षा विभाग ने निदेशक, स्कूल शिक्षा को इस संबंध में सभी औपचारिकताएँ पूरी करने और त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

Share from A4appleNews:

Next Post

PWD के सर्किट और रेस्ट हाउस का होगा मासिक गुणवता प्रमाणन, बेहतर ग्रेडिंग वाले किए जाएंगे पुरस्कृत

Thu Sep 25 , 2025
एप्पल न्यूज, शिमला लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के परिधि और विश्राम गृहों के रख-रखाव के लिए एक विस्तृत चेक लिस्ट तैयार की है। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि राज्य सरकार ने रैकिंग के उद्देश्य से पहली बार परिधि और विश्राम गृहों की नियमित रूप से हर महीने जांच […]

You May Like

Breaking News