IMG-20251108-WA0021
previous arrow
next arrow

HPMC उपाध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा ने संभाला कार्यभार, बोले- ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार व अर्थव्यवस्था सुदृढ़ करना प्राथमिक लक्ष्य

IMG-20251111-WA0008
previous arrow
next arrow

एप्पल न्यूज, शिमला

हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा हाल ही में हिमाचल प्रदेश बागवानी उत्पाद विपणन एवं प्रसंस्करण निगम (HPMC) के उपाध्यक्ष के रूप में नियुक्त किए गए कांग्रेस नेता सुरेंद्र शर्मा ने आज शिमला में विधिवत रूप से अपना कार्यभार संभाल लिया।

कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत सुरेंद्र शर्मा ने मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू सहित कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व और सरकार का आभार व्यक्त किया।

उन्होंने कहा कि उन्हें दी गई जिम्मेदारी किसानों और बागवानों से जुड़े इस महत्वपूर्ण निगम के जरिए प्रदेश की ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त करने का अवसर है और वे इसे पूरी निष्ठा एवं प्रतिबद्धता के साथ निभाएंगे।

सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि HPMC किसानों और बागवानों की आय बढ़ाने तथा विपणन व प्रसंस्करण के अवसर उपलब्ध कराने वाला प्रमुख संगठन है।

उन्होंने स्पष्ट किया कि निगम की ओर से ग्रामीण क्षेत्रों में स्वयं सहायता समूहों के साथ मिलकर रोजगार के नए अवसर पैदा करने पर विशेष जोर दिया जाएगा, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था सशक्त और आत्मनिर्भर हो सके।

उन्होंने कहा कि शीघ्र ही HPMC के अधिकारियों के साथ बैठक कर चल रहे प्रोजेक्ट्स की समीक्षा और भविष्य की कार्ययोजना तैयार की जाएगी ताकि निगम के संचालन को और अधिक प्रभावी, पारदर्शी और परिणाममुखी बनाया जा सके।

सुरेंद्र शर्मा ने विश्वास जताया कि सरकार के सहयोग और निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों के समन्वय से HPMC आगामी समय में किसानों और बागवानों के हित में उल्लेखनीय उपलब्धियां दर्ज करेगा।

Share from A4appleNews:

Next Post

बिलासपुर टनल हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान AIIMS में मौत

Wed Nov 26 , 2025
एप्पल न्यूज, बिलासपुरबिलासपुर टनल हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए जोगिंदरनगर के वसाही चक्का निवासी शुभम ठाकुर ने उपचार के दौरान AIIMS बिलासपुर में दम तोड़ दिया। हादसा ताला नम्बर एक के पास उस समय हुआ था, जब दो कारों की आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई थी। इस टक्कर […]

You May Like

Breaking News