आने वाले समय में प्रदेश में आने जाने वालों पर होगी सख़्ती
एप्पल न्यूज़, शिमला
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में बाहर से आ रहे लोगों की वजह से कोरोना के मामले बढ़ रहे है। आने वाले समय में सरकार प्रदेश में आने जाने वालों पर सख़्ती करेगी।
विपक्षी कांग्रेस के हमलों के बारे में पूछने पर मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं के सिर पर वायरस चढ़ गया है। इसलिए कांग्रेसी नेता सरकार के हर फ़ैसले पर सवाल उठा रहे है। जब लॉक डाउन में लोगों को नहीं लाया तो बोले ले आओ, अब ले आये हैं तो कहते हैं क्यों लाये। कहीं तो विपक्ष के नेताओं को स्टैंड लेना होगा। ऐसा नहीं चलेगा कि वो कुछ भी कहें और सरकार सुनती रहे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार चुनकर बनी है और वे अपना काम करते रहेंगे।