गुणावत्तायुक्त एवं समयबद्ध सेवाएं प्रदान करना हिमाचल सरकार का लक्ष्य- गोकुल बुटेल

एप्पल न्यूज, खरड़/शिमला

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ठाकुर के प्रधान सलाहकार (नवाचार, डिजीटल टेकनोलॉजी एवं गर्वनेंस) गोकुल बुटेल ने कहा कि प्रदेश सरकार हिमाचल में स्वास्थ्य सहित अन्य प्राथमिक क्षेत्रों में अधोसंरचना को सुदृढ़ करने के साथ-साथ विभिन्न ऑनलाईन सेवाओं के विस्तार की दिशा में कार्यरत है।

गोकुल बुटेल आज खरड़ के होली बासिल मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल में ट्राई सिटी की विभिन्न हिमाचली सभाओं एवं इस अस्पताल के निदेशक डॉ. सचिन वर्मा द्वारा आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे।


गोकुल बुटेल ने कहा कि पहाड़ी राज्य होने के कारण हिमाचल की प्राथमिकताएं एवं समस्याएं मैदानी राज्यों से अलग हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार यह सुनिश्चित बना रही है कि स्वास्थ्य, शिक्षा एवं सड़क जैसे आधारभूत क्षेत्रों में न केवल अधोसंरचना को मज़बूत किया जाए अपितु गांव-गांव तक आधुनिक तकनीक भी पहुंचाई जाए।

उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में सभी विधानसभा क्षेत्रों में एक-एक आदर्श स्वास्थ्य केन्द्र स्थापित करने का कार्य किया जा रहा है। इस वर्ष इन केन्द्रों में आधुनिक मशीनों एवं उपकरणों की व्यवस्था के लिए एक-एक करोड़ रुपए प्रति केन्द्र उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि पहले चरण में प्रदेश के 53 स्वास्थ्य संस्थानों में अस्पताल प्रबंधन सूचना सेवा स्थापित की जा रही है। इससे मरीजों का डिजीटल रिकॉर्ड उपलब्ध होगा और उन्हें बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार प्रथम चरण में चिकित्सा महाविद्यालयों में रोबोटिक सर्जरी सहित आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने पर बल दे रही है।
गोकुल बुटेल ने कहा कि प्रदेश सरकार विश्वसनीय ऑनलाइन सेवाएं प्रदान करने की दिशा में कार्य कर रही है। यह सुनिश्चित बनाया जा रहा है कि लोगों को ऑनलाइन माध्यम से विभिन्न प्रमाण पत्र सहित अन्य सुविधाएं मिलें। लर्नर ड्राईविंग लाईसेंस भी ऑनलाइन बनाए जा रहे है।
उन्होंने कहा कि हिमाचली युवा आजीविका कमाने के लिए बड़ी संख्या में दिल्ली सहित चण्डीगढ़, मोहाली तथा पंचकुला में कार्यरत हैं। उन्होंने इन क्षेत्रों में कार्यरत विभिन्न हिमाचली सभाओं की सराहना की।  
उन्होंने हिमाचली संस्थाओं से आग्रह किया कि भविष्य में रोज़गार मेले भी आयोजित किए जाएं ताकि युवाओं को उनकी योग्यता के अनुरूप रोज़गार मिल सके।
गोकुल बुटेल ने फ्री मेगा हेल्थ चेकअप शिविर के आयोजन के लिए भी हिमाचली संस्थाओं की सराहना की।
हिमाचली जनहित महासभा के अध्यक्ष जगदेव पटियाल, महासचिव पृथ्वी राज शुक्ला, हिमाचली एकता मंच के अध्यक्ष विकास महाजन, प्रधान संजीव मेहता, हिमाचल सभा के अध्यक्ष गुरजीत सिंह, जन कल्याण सेवा सोसायटी के अध्यक्ष मदन लाल डोगरा, हिमाचल कल्याणकारी सभा डेरा बस्सी के महासचिव ओम प्रकाश, मानवता फाउंडेशन के अध्यक्ष सन्नी राजपूत, कोषाध्यक्ष पूजा, सर्वहित कल्याणकारी सोसायटी के महासचिव राजकुमार शर्मा, हिम प्रगतिशील मंच के अध्यक्ष के.डी. भारद्वाज, हिम एकता वेल्फेयर महासंघ के अध्यक्ष विक्रांत शर्मा, हिमाचली सुधार सभा के अध्यक्ष रमेश शर्मा, विभिन्न संस्थाओं के सदस्य, प्रतिनिधि एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे।

Share from A4appleNews:

Next Post

18 महीने में बनकर तैयार होगी ढली सब्जी मंडी, CM ने ढली बस स्टैंड किया जनता को समर्पित

Mon Dec 2 , 2024
एप्पल न्यूज़ शिमला मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज शिमला में 13.25 करोड़ रुपये की लागत से नवनिर्मित ढली बस अड्डा जनता को समर्पित किया और इसका निरीक्षण भी किया। मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार ने सिर्फ चुनावी दृष्टि से बिना बजट […]

You May Like

Breaking News