एप्पल न्यूज़, कोटखाई
वसुधा के श्रिंगार हेतु व वृक्षारोपण संकल्प अभियान के तहत नव युवक मंडल थरोला प्रधान सागर सिंह कलांटा की अध्यक्षता में युवाओं द्वारा थरोला क्षेत्र में पहले चरण में 300 व दूसरे चरण में 1000 देवदार के पौधे रोपे गये.।
इस संकल्प अभियान में स्थानीय ग्रामवासियों ने युवा संकल्प अभियान में शामिल होकर पौधा रोपण किया व युवाओं के सहयोग के लिए ग्राम पंचायत थरोला के उप-प्रधान देवराज चौहान इस अभियान में युवाओं के साथ आगे आए .।
इस अभियान में 30 युवा ने एकजुट होकर वृक्षारोपण कर अन्य युवाओं को भी वृक्षारोपण करने का संदेश दिया.! इस संकल्प अभियान के तहत थरोला क्षेत्र में युवाओं द्वारा 2000 पौधे रोपे जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिसको तीन चरणो में शीघ्र पुरा किया जाएगा..।।