एप्पल न्यूज़, शिमला
जहां एक और 7 दिसंबर से डी.एल.एड द्वितीय वर्ष की वार्षिक परीक्षाएँ शुरू हुई है वहीं दूसरी ओर हि०प्र० शिक्षा बोर्ड धर्मशाला ने 14 दिसंबर को टेट परीक्षा करवाने का घोषणा भी की थी। जिसके चलते प्रदेश के तमाम 2000 छात्रों ने इसका रोष भी प्रकट किया था की एक ही दिन दोनो परीक्षा एक दिन होने से वे टेट से वंचित रह जाएँगे।
छात्रों की इस समस्या को देखते हुए डी.एल.एड छात्रों ने जेबीटी/डी.एल.एड प्रशिक्षित बेरोज़गार संघ ने अतिरिक्त दंडाअधिकारी श्रवण मांटा के माध्यम से स्कूल शिक्षा बोर्ड सचिव को बुधवार को ज्ञापन सौंपा था। जिसको देखते हुए सचिव ने तुरंत उसमें संज्ञान लेते हुए डी.एल.एड छात्रों के भविष्य को देखते हुए उनके 14 दिसम्बर को होने वाले वार्षिक परीक्षा को अब 18 दिसंबर को बदल दिया है ताकि वो 14 को टेट दे सके।
शिक्षा बोर्ड धर्मशाला द्वारा जल्द संज्ञान लेने पर जेबीटी/डी.एल.एड प्रशिक्षित बेरोज़गार संघ के प्रदेशाध्यक्ष अभिषेक ठाकुर ने उनका आभार जताया है।