एप्पल न्यूज़, शिमला
हिमाचल प्रदेश एग्रो इंडस्ट्रीज के निदेशक मंडल की बैठक यहां बागवानी, राजस्व, जल शक्ति एवं सैनिक कल्याण मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
बैठक में अवगत करवाया गया कि वर्ष 2019-20 में निगम द्वारा 69.08 करोड़ रुपये मूल्य का व्यापार किया गया। इसमें निगम ने अनुमानित 1.17 करोड़ रुपये का लाभ अर्जित किया है। निगम ने वर्ष 2020-21 में अभी तक 35.73 करोड़ रुपये मूल्य का व्यापार किया, जिसमें अनुमानित 1.20 करोड़ रुपये का लाभ अर्जित किया है।
बागवानी मंत्री ने बागवानी, पशुपालन, कृषि विभाग को उनके विभाग से संबंधित खरीददारी कृषि उद्योग निगम से करने को कहा। उन्होंने जल शक्ति विभाग को सीमेंट और सरिया की आपूर्ति के निर्देश भी दिए।
इस अवसर पर कृषि उद्योग निगम द्वारा चलाए जा रहे पैट्रोल पंपों के संचालन के बारे में भी चर्चा की गई।
बैठक में सचिव बागवानी अमिताभ अवस्थी, एचपी एग्रो के प्रबन्ध निदेशक राजेश्वर गोयल, निगम के निदेशक मंडल के सदस्य तथा वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।