एप्पल न्यूज़, सीआर शर्मा आनी
आनी खण्ड की लझेरी पँचायत के डीम व छलाली गांव में कोरोना संक्रमण के 20 नए मामले सामने आए हैं। जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा हो गया।हालांकि प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल ऐड के साथ कोरोना संक्रमित लोगों को होम आईसोलेशट कर दिया है।
बता दें कि लझेरी पँचायत के डीम गांव में पिछले दिनों पंचायत उपप्रधान प्रताप ठाकुर द्वारा गांव में एक साथ बहुत सारे लोगों के बीमार पड़ने की सूचना प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग को दी गई थी, जिस पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर जाकर लोगों की जांच की,जिसमें रैट के तहत 7 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे।
टीम ने गांव डीम व छलाली से 34 लोगों के आरटीपीसीआर सैम्पल लेकर आईजीएमसी भेजे गए थे, जिनकी रिपोर्ट में 20 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।गांव में 27 लोग कोरोना संक्रमित हो गए हैं, जिससे लोगों में दहशत और भय का माहौल पैदा हो गया है।
इस संदर्भ में एसडीएम आनी चेतसिंह ने लोगों का हौसला बढ़ाते हुए आग्रह किया है कि कोरोना महामारी को लेकर, लोग डरें नहीं, बल्कि इसके बचाव को लेकर पूरी एतिहात बरतने का आहवान किया है।उन्होंने कहा कि संक्रमित लोग होम आईसोलेट होकर, अपने स्वास्थ्य के प्रति पूरी साबधानी बरतें और स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई आवश्यक दवाओं का सेवन कर, सरकार के दिशा निदेशों का पालन करें।
उन्होंने कहा कि लझेरी पंचायत के दो बॉर्ड को कंटेन्मेंट जोन घोषित किया जाएगा , ताकि लोगों की आवाजाही अनावश्यक रूप से इधर उधर न हो और संक्रमण फैलने के खतरे को रोका जा सके।